इस साल के लिए आयकर रिटर्न (ITR) भरने के लिए केएकल 2 दिन बचे है. कई लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है कि 12 लाख रुपये से कम आय वाले लोगों को ITR फाइल करने की जरूरत नहीं है. इस खबर के बाद सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर, रितेश सभरवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है और इस तरह की भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें.

इस साल 7 लाख रुपए पर मिलेगी छूट
कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि 12 लाख रुपए की सीमा पर टैक्स छूट मिलेगी या नहीं. आपको बता दे कि यह छूट वित्त वर्ष 2025-26 से लागू होगी. अभी इस साल के लिए यह सीमा 7 लाख रुपए है. साथ ही अगर आपकी कमाई 3 लाख रुपए से ज्यादा है, तो आपके लिए आयकर रिटर्न फाइल करना अनिवार्य है.
टैक्स नियमों में बदलाव
सरकार ने 2025 के बजट के टैक्स नियमों में बदलाव किया है, जिसके तहत अब 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसी वजह से कुछ लोगों को यह गलतफहमी हो गई है कि अगर उनकी कमाई 12 लाख से कम है तो उन्हें ITR भरने की जरूरत नहीं है. लेकिन यह एक गलत धारणा है.
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी
हर साल समय पर ITR फाइल करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आपके पास सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे – फॉर्म 16 और बैंक स्टेटमेंट होने चाहिए, इन्हें आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल पर ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं.