भारत सरकार ने ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ को बढ़ावा देने के लिए डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि देश के गरीब लोगों को इस योजना का लाभ जल्द से जल्द मिलें. लोगों को अपने घरों में सोलर सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएं, ताकि उन्हें फ्री बिजली का लाभ मिल सकें.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 फरवरी, 2024 को ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की शुरुआत की गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देना और विदेशी बिजली की निर्भरता को कम करना है, इस योजन के तहत आप अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगा सकते हैं, जिसके लिए सरकार सब्सिडी भी देती है.
इस योजना के अंतर्गत आपको दो बड़े लाभ मिलेंगे- पहला, आपको 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी, जिससे बिजली की बचत होगी. दूसरा, अगर आप ज़रूरत से ज़्यादा बिजली पैदा करते हैं, तो उसे सरकार को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं. इस योजना के तहत सरकार ने 2027 तक 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है, जिससे हर साल 75,000 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है.
लाभार्थियों को मिलेगी इतनी सब्सिडी
सरकार ने सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अलग -अलग सब्सिडी देने का ऐलान किया है. जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख से कम है, उन्हे 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर केंद्र सरकार से 60,000 रुपए और हरियाणा सरकार से 50,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी. वहीं जिनकी आय 1.80 लाख से 3 लाख के बीच में है, तो उन्हे केंद्र सरकार से 60,000 रुपए और हरियाणा से 20,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. इसके अलावा जिन लोगों की आय 3 लाख से ज्यादा है, उन्हे 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर कुल 78,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी.