
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब बिना OTP के गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा. राज्य सरकार ने तेल कंपनियों को निर्देश दिए है कि वह उपभोक्ताओं को सिलेंडर की डिलीवरी OTP के माध्यम से ही दें. सरकार उपभोक्ताओं को हर महीने करोड़ों रुपए की सब्सिडी दे रही है, जिस वजह से यह फैसला लिया गया.
NFSA के तहत, सरकार हर सिलेंडर पर 450 रुपए की सब्सिडी देती है, वहीं उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार 300 रुपए सब्सिडी देती है.
राशन, गैस सिलेंडर के लिए देना होगा OTP
सरकार ने नए नियमों के अनुसार, अब सब्सिडी वाले सिलेंडर की डिलीवरी के लिए OTP वेरिफिकेशन जरूरी हो गया है. इससे पता चलेगा कि बुकिंग करने वाले उपभोक्ता को ही सही सिलेंडर मिला है. इसी वजह से अब ऑटो-बुकिंग सिस्टम को बंद कर दिया हैं. सरकार ने आदेश जारी करते हुए साफ कहा है कि अब हर डिलीवरी पर ओटीपी की जांच के बाद उन्हें सिलेंडर और राशन की सुविधा दी जाएगी.
कालाबाजारी को रोकने के लिए लिया गया फैसला
बताया जा रहा है कि सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल 12 सिलेंडर देती है. जब से लोगों को सब्सिडी मिलना शुरु हुई है, वो लोग हर महीने सिलेंडर भर रहे है. जबकि पहले एक साल में 6-9 सिलेंडर भरें जाते थे. माना जा रहा है कि लोग ज्यादा सिलेंडर लेकर उसे बाजार में बेच रहे है. जिस वजह से सरकार को नुकसान हो रहा है.