HP TET November 2025: नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन शुरू — जानें आवेदन की अंतिम तारीख

एचपी टीईटी नवंबर 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है! क्या आप जानते हैं कि आपके पास फॉर्म भरने के लिए कितना समय बचा है? कहीं ऐसा न हो कि आप ये मौका चूक जाएँ! तुरंत देखें कि आवेदन की आखिरी तारीख कब है और अपनी तैयारी शुरू करें!

By Pinki Negi

HP TET November 2025: नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन शुरू — जानें आवेदन की अंतिम तारीख
HP TET November 2025

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने HP TET नवंबर 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी (नॉन-मेडिकल), लैंग्वेज टीचर, टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (मेडिकल), पंजाबी और उर्दू शिक्षकों के लिए आयोजित की जा रही है.

जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नही किया है, वह 1 से 3 अक्टूबर 2025 तक लेट फीस देकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 3 अक्टूबर है. यदि इसके बाद आपको आवेदन में कोई सुधार करना हो, तो वह आप 4 से 6 अक्टूबर तक कर सकते हैं.

एग्जाम की तारीख

यह परीक्षा 2 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित की जाएगी, जो की दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, वहीं दूसरी शिफ्ट 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी.

परीक्षा का नामपरीक्षा तिथिसमयअवधि
पंजाबी टीईटी2 नवंबरसुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक2.30 घंटे
उर्दू टीईटी2 नवंबरदोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक2.30 घंटे
टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी5 नवंबरसुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक2.30 घंटे
टीजीटी (चिकित्सा) टीईटी5 नवंबरदोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक2.30 घंटे
जेबीटी टीईटी8 नवंबरसुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक2.30 घंटे
टीजीटी (संस्कृत) टीईटी8 नवंबरदोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक2.30 घंटे
टीजीटी (गैर-चिकित्सा) टीईटी9 नवंबरसुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक2.30 घंटे
टीजीटी (हिंदी) टीईटी9 नवंबरदोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक2.30 घंटे
विशेष शिक्षक टीईटी (पूर्व-प्राथमिक से कक्षा 5 तक)16 नवंबरसुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक2.30 घंटे
विशेष शिक्षक टीईटी (कक्षा 6 से कक्षा 12 तक)16 नवंबरदोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक2.30 घंटे

आवेदन शुल्क

HP TET 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग और उनकी उप-श्रेणियों को 1200 रुपए का शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 700 रुपए देने होंगे. यदि आप लास्ट डेट के बाद आवेदन करते हैं, तो आपको 600 रुपए अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें