
अक्सर सभी को कभी न कभी अनजान नंबर से कॉल आ जाती है. ये कॉल हमे न केवल परेशान करती है. बल्कि हमारे लिए खतरनाक भी हो सकती है. कई बार इन कॉल्स से ऑनलाइन धोखाधड़ी भी हो जाती है. अनजान कॉल से बचने और उनका नाम जानने के लिए अक्सर लोग Truecaller ऐप का प्रयोग कर रहे है. ये एक कॉलर आईडी ऐप है जो किसी भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल के बारे में जानकारी देता है, जिससे आप ऐसे फ्रॉड से बच सकते हैं.
Truecaller ने लॉन्च किया नया फीचर
देश हो रही ठगी के मामलों को खत्म करने के लिए ट्रूकॉलर ने एक नए फीचर शुरू किया है. यह AI से बनी स्पैम वॉइस कॉल्स को रोकेगा. कुछ समय से ठगी करने वाले लोग AI का इस्तेमाकर करके अपनी आवाज बदलकर स्कैम कर रहे है. इसलिए अब Truecaller AI Feature लॉन्च किया गया, जिससे ग्राहकों को बहुत फायदा होगा. इससे पहले भी Truecaller स्पैम और स्कैम कॉल्स को रोकने के लिए कई फीचर्स ला चुका है. अब ये नया फीचर AI-आधारित स्कैम कॉल्स को पहचानकर उन्हें अपने आप ब्लॉक कर देगा.
AI फीचर करेगा रियल-टाइम कॉल की जांच
Truecaller का ये नया फीचर अब रियल-टाइम में कॉल की जाँच करेगा. यह नया फीचर हमारे मोबाइल में आने वाली कॉल का पता लगाने के लिए स्कैन करेगा कि वह आवाज असली है या AI-जनरेटेड है.कंपनी ने अपने X हैंडल पर इस फीचर की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि , यह स्कैनर कॉलर की आवाज को कुछ सेकंड के लिए रिकॉर्ड करके उनकी सच्चाई की जांच करता है.
Introducing the world's first AI Call Scanner to let you know in real time if a caller is a human or AI voice. #Truecaller #AICallScanner https://t.co/405MMBeSES
— Truecaller (@Truecaller) May 29, 2024
कंपनी ने अपना खुद का बनाया AI मॉडल
यदि अब आपके मोबाइल में कोई फेक कॉल आती है तो ट्रूकॉलर का ये नया फीचर्स आसानी से उसका पता लगा लेगी. इस काम के लिए कंपनी ने अपना खुद का AI मॉडल तैयार किया है, जिसे इंसान और AI की आवाज़ में फर्क करने के लिए ट्रेनिंग दी गई है. यह सुविधा अभी सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए है और उन्हें इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन में ट्रूकॉलर ऐप को V14.6 को अपडेट करना होगा.