
हाल ही में केंद्र सरकार ने GST दरों में बदलाव करने से आम नागरिकों को काफी राहत दी है. इस बदलाव के बाद अब कार और 350cc तक की मोटरसाइकिलें खरीदना सस्ती हो गई है, वहीं 350cc से ऊपर की बाइक महंगी हो गई हैं. नए नियमों के तहत, 350cc तक के इंजन वाली बाइक और स्कूटर पर लगाने वाले GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है. यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा.
यदि आप Royal Enfield, Honda, TVS, या Bajaj कंपनियों की 350cc से कम इंजन वाली बाइक खरीदना चाहते है तो आपके लिए अच्छा मौका है. इस समय आप कम कीमत में Royal Enfield Bullet 350 आसानी से खरीद सकते हैं.
अब इतने में मिलेगी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
GST दरों में बदलाव होने से रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 कम कीमत पर मिलेगी. इस बाइक में 349 सीसी का इंजन है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 76 हजार रुपये है. पहले इस बाइक पर 28% जीएसटी लगता था, लेकिन अब इसे 18% कर दिया है. जीएसटी में सीधे 10% की कटौती करने से ग्राहकों को 17,663 रुपये का फायदा होगा.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की खासियत
इस बाइक में आपको 349cc का एक दमदार इंजन मिलता है. यह इंजन 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क देता है, जिससे इसे पावर मिलती है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है. यह बाइक लगभग 35 kmpl का माइलेज देती है और इसका फ्यूल टैंक 13 लीटर का है, जिससे एक बार में टंकी फुल कराने पर यह 450 किलोमीटर तक चल सकती है.