
क्या कभी आपने सोचा है कि किसी के आंख में दांत आ सकता है. जी हां, हाल ही में बिहार में एक चौंकाने वाला केस सामने आया है, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए. यहाँ एक आदनी की आंख में दांत आया है. इस अजीब घटना से न केवल मरीज हैरान है बल्कि डॉक्टर भी हैरान रह गए. यह मामला पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हुआ.
आँख दर्द होने पर मरीज ने करवाई जांच
उस व्यक्ति को लगातार आंखों में दर्द और सूजन की दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद वह IGIMS गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की. जब मरीज का CBCT (Cone Beam Computed Tomography) स्कैन हुआ तो तब पता चला कि मरीज के जबड़े से एक दांत निकलकर आँख के पास आ गया है, जिस वजह से उसे परेशानी हो रही थी. इस तरह के केस को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए.
जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया
मरीज की जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि यह एक दुर्लभ मेडिकल कंडीशन है, जिसे ‘डेवलपमेंटल एनोमली’ कहते हैं. यानी की जब बच्चा मां के गर्भ में होता है, तो उसके दाँत बनने की प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ी हो जाती है. , दाँत बनाने वाली कोशिकाएँ गलती से अपनी सही जगह के बजाय किसी और जगह पर विकसित हो जाते हैं. इसी वजह से मरीज के आँख के पास दाँत उग आया. डॉक्टरों के अनुसार, ऐसी घटना बहुत कम देखने को मिलती है.
मरीज को हो सकती है कई परेशानी
डॉक्टरों का कहना है कि इस केस में मरीज की आंख की रोशनी जा सकती है. साथ ही उसे दर्द और सूजन की दिक्कत भी हो सकती है. आंख हमारे शरीर का नाजुक हिस्सा होता है, जिससे उसे नुकसान पहुंचने का ज्यादा खतरा है. ऐसा मामला भारत में पहली बार आया है, जिसे देखकर सब हैरान रह गए. बाद में डॉक्टर्नो ने उस मरीज को ठीक कर दिया, जिससे साबित होता है कि मेडिकल साइंस के सही इस्तेमाल से कुछ भी संभव हो सकता है.
