
अक्सर 12वीं के बाद छात्रों अधिकतर छात्र इंजीनियरंग, मेडिकल, एमबीए, बीबीए, बीसीए या कम्प्यूटर साइंस जैसे कोर्सेज में एडमिशन लेते हैं। एक अच्छा कोर्स आपको भविष्य में अच्छी नौकरी और करियर के लिए बेहतर अवसर प्रदान करता है, ऐसे में किसी भी कोर्स का चयन करने से पहले उससे जुडी जानकारी होना बेहद जरुरी है। हालांकि हर कोई केवल किताबी पढ़ाई के पीछे भागना पसंद नहीं करता वह प्रेक्टिकल नॉलेज गेन करना एक बेहतर विकल्प मानता है, ऐसे छात्रों के लिए B.Voc कोर्स एक बेहतर विकल्प हो सकता है। तो चलिए जानते हैं क्या है B.Voc कोर्स, इसके फायदे और इससे करियर को होने वाले फायदे की पूरी जानकारी।
क्या है B.Voc कोर्स?
B.Voc कोर्स जिसका पूरा नाम बैचलर ऑफ वोकेशन है, एक तीन साला का डेग्रे कोर्स है जो विभिन्न विषयों में स्किल डेवलप करने के लिए कराया जाता है। यानी इस छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण के साथ विभन्न आधुनिक क्षेत्रों में कार्य करने के लिए जरुरी नॉलेज प्रदान की जाती है। इन्ही स्किल्स के आधार पर विभिन्न इंडस्ट्रीज में अपना करियर बना सकते हैं। वहीं कोर्स के बाद सैलरी आपकी योग्यता और नॉलेज के आधार पर निर्भर करती है।
कौन और किस स्ट्रीम में कर सकते यहीं अप्लाई
B.Voc कोर्स के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या आईटीआई पास अप्लाई कर सकते हैं, इस कोर्स में हर साल एडमिशन होता है और देशभर में कई कॉलेज हैं जो इस कोर्स को करवाते हैं। इसके लिए हर यूनिवर्सिटी का कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया अलग हो सकती है। हालांकि जिस भी यूनिवर्सिटी या संस्थान से आप अप्लाई कर रहे हैं वहां कोर्स की योग्यता की जांच अवश्य करें। आप किसी भी क्षेत्र जैसे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, मेटल कंस्ट्रक्शन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट, रीटेल मैनेजमेंट या होटल मैनेजमेंट B.Voc कोर्स करके उन स्किल्स को सीख सकते हैं जिनकी जॉब मार्किट में डिमांड अधिक हैं।
B.Voc कोर्स के बाद करियर विकल्प
इस कोर्स में आप जिस भी इंडस्ट्री का चयन करते हैं आपको उस क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है, इनमें रेडियोग्राफी टेक्नोलॉजिस्ट, आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर, मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, एनिमेशन, टेक्निकल कंसल्टेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, मर्चेंडाइजर, बैंकिंग जॉब, बीमा, डिजिटल मीडिया और ऑटोमोबाइल इंजीनियरंग जैसे जॉब्स विकल्प मौजूद है।
B.Voc कोर्स के फायदे
B.Voc कोर्स के फायदे की बात करें तो यह कोर्स किताबी पढ़ाई के बजाय आपके स्किल डेवलपमेंट पर जोर देता है, इस कोर्स में आपको अलग-अलग स्ट्रीम में कोर्स करने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही कोर्स के जरिए इंडस्ट्री में कैसे काम किया जाता है, यह भी सिखाया जाता है जिससे छात्र अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप अपनी पसंद की फीड में काम सीखकर देश या विदेश में भी अच्छी नौकरी पा सकते हैं।
