
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 6 और 7 सितंबर को होने वाली PET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस एग्जाम में 25 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में 1400 से ज़्यादा केंद्रों पर होगी.
यह परीक्षा हर दिन दो पाली में होगी, पहले सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी. उम्मीदवार वेबसाइट पर अपनी जानकारी दर्ज करके आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा एडमिट कार्ड का लिंक ईमेल पर भी भेजा गया है.
छात्र इन नौकरियों के लिए कर सकते है आवेदन
जो उम्मीदवार PET की परीक्षा पास कर लेते है, उन्हे कई विभागों में ग्रुप C के पदों पर नौकरी मिलती है. जिसमे राजस्व लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, आईटीआई अनुदेशक, वनरक्षक, और एकाउंटेंट पद शामिल है.
एग्जाम का पैटर्न
PET परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी है, जहाँ हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट लिए जाएंगे. इसके अलावा स साल से PET स्कोर कार्ड की वैधता 1 साल से बढ़ाकर 3 साल कर दी गई है. यानी की उम्मीदवार एक बार परीक्षा पास करने के बाद 3 साल तक अलग-अलग भर्तियों में शामिल हो सकता है.
