
अक्सर कई लोगो को आदत होती है, कि वह अपने फ्रिज में कई तरह के मैग्नेट चिपका लेते है. कई लोगों का मानना है कि फ्रिज में मैग्नेट लगाने से बिजली का बिल बढ़ जाता है. आजकल कई लोग अपने शौक के लिए रंग-बिरंगे मैग्नेट फ्रिज पर लगा लेते है, जिससे उनका फ्रिज आकर्षित दिखता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि फ्रिज पर मैग्नेट लगाने से बिजली की खपत पर क्या असर पड़ता होगा.
मैग्नेट चिपकाने को लेकर कंपनी ने दिया जवाब
विशेषज्ञों और कंपनियों का कहना है कि फ्रिज पर मैग्नेट लगाने से बिजली के बिल पर कोई असर नहीं पड़ता है. Whirlpool कंपनी ने बताया कि इन मैग्नेट के कारण फ्रिज की कार्यप्रणाली पर कोई असर नही होता है. लेकिन एक एक ही जगह पर बहुत ज़्यादा मैग्नेट लगाने पर फ्रिज का दरवाजा ढीला हो सकता हैं, जिस वजह से उसकी मशीन खराब हो सकती है.
एंडेसा और एलजी कंपनी ने दूर की गलतफहमी
स्पेन की बिजली कंपनी एंडेसा और एलजी ने इस बात को लेकर लोगों का भ्रम दूर करते हुए कहा कि ये बाते सिर्फ गलतफहमी है, ऐसा कुछ नही होता है. छोटे मैग्नेट्स का चुंबकीय प्रभाव इतना ज्यादा नही होता है, जिससे फ्रिज के सिस्टम को कोई नुकसान हो सकें.
