
भारत के हर घर में LPG सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. सिलेंडर की कीमतों को उतार -चढ़ाव होते रहते है. अक्सर कई लोग सोचते है कि हर शहर में सिलेंडर की कीमत अलग -अलग क्यों हो जाती है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की हर शहर में LPG सिलेंडर की कीमत अलग -अलग क्यों होती है.
LPG गैस सिलेंडर की कीमतें अलग -अलग होने का कारण
हर शहर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अलग-अलग होने का सबसे बड़ा कारण है, VAT की दर. हर राज्य में टैक्स की दर अलग -अलग होती है. इसके अलावा सिलेंडर को रिफाइनरी से आपके शहर तक लाने और फिर घर तक पहुँचाने का खर्च भी हर जगह एक जैसा नहीं होता है. शहर जितनी दूर होगा, वहां गाड़ी और वितरण लागत उतनी ही ज्यादा होती है. इस वजह से कीमतों में अंतर आ जाता है.
हर राज्य की अलग -अलग टैक्स दर
हर राज्य सरकार अपनी सुविधा के अनुसार से गैस पर अलग-अलग टैक्स (VAT) लगाती है, जिससे हर राज्य में सिलेंडर की कीमत अलग हो जाती है.
अलग -अलग परिवहन लागत
गैस एजेंसी से अलग -अलग शहरों तक सिलेंडर पहुंचाने में जितना खर्चा आता है, उतनी ही सिलेंडर की कीमत बढ़ जाती है.
डीलरों का कमीशन
सिलेंडर की कीमतें इसलिए भी अलग -अलग होती है, क्योंकि कई डीलर अपने अनुसार कमीशन लेते है. इसके अलावा , शहर और गाँव में गैस पहुँचाने का खर्च और सरकार के कुछ खास नियमों के कारण भी सिलेंडर की कीमत अलग -अलग हो जाती है. बड़े शहरों में ज्यादा जनसंख्या होती है, इसलिए वहां सप्लाई करने में आसानी होती है, जिससे गैस पहुंचाने का खर्चा कम आता है.
