
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D के लिए हजारों पदों के लिए भर्ती निकाली है. आवेदन फॉर्म 23 जनवरी से 1 मार्च 2025 तक भरें गए थे. इन लोगों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है उन्हें अब परीक्षा का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है यह परीक्षा सितंबर 2025 में हो सकती है. एग्जाम की शेड्यूल चेक करने के लिए आवेदक को RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होगा एग्जाम सिटी स्लिप
ग्रुप D की परीक्षा शुरू होने के 10 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जायेगी. इस लिस्ट के जरिए उन्हें पता चल जायेगा कि उनका एग्जाम किस शहर में है. इसके अलावा परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले मिलेगा.
एग्जाम पैटर्न
यह प्रक्रिया कंप्यूटर के जरिए होगी, जिसमें कुल 100 मल्टीपल-चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सही जवाब के लिए 1 नंबर मिलेगा, वहां हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर काट लिया जाएगा. अगर आप किसी सवाल का जवाब नहीं देते हैं, तो उसके लिए कोई नंबर नहीं कटेगा. पेपर हल करने के लिए आपको केवल 90 मिनट का समय लगेगा. परीक्षा में गणित से 30, रीजनिंग से 30, सामान्य विज्ञान से 25 और सामान्य जागरूकता से 15 सवाल होंगे.
ऐसे चेक करें अपना शेड्यूल
- सबसे पहले उम्मीदवार को RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर , “RRB Group D Exam 2025 Schedule” लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करते ही आपका शेड्यूल आ जाएगा, जिसे डाउनलोड कर लें.
