TRAI का अलर्ट! SMS कोड पहचानकर बच सकते हैं लाखों का नुकसान, जानें नया नियम

आजकल स्कैमर्स बैंक के नाम, सरकारी सेवा और सरकारी योजना के फर्जी मैसेज भेज रहें हैं। इस समस्या से बचने के लिए TRAI ने नए नियम लागू किए हैं जिसके तहत आप किसी भी मैसेज की पहचान तुरंत कर सकते हैं।

By Pinki Negi

TRAI का अलर्ट! SMS कोड पहचानकर बच सकते हैं लाखों का नुकसान, जानें नया नियम

ऑनलाइन स्कैन से जुड़े मामले आजकल तेजी से बढ़ते जा रहें हैं स्कैमर्स लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए नई नई तकनीकों के माध्यम से गुमराह करते हैं। वे लोगों के फ़ोन में फर्जी मैसेज, ओटीपी, ट्रांजेक्शन मैसेज, लिंक और कॉल भेजकर लाखों रूपए की ठगी कर रहे हैं। लेकिन इसका हल निकल गया है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने फर्जी मैसेज की पहचान करने के लिए नए रूल्स जारी कर दिए हैं। अब आपके पास जो भी आएगा उसके लास्ट में एक खास कोड दिया होगा जिसे पढ़कर आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

यह भी देखें- UPI पर अब दोस्तों से नहीं मांग पाएंगे पैसा, कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर पर NPCI का बड़ा फैसला, जानें

SMS में दिए कोड्स को ऐसे पहचाने

TRAI द्वारा किए गए बदलाव के तहत अब आपके मोबाइल में भेजे गए एसएमएस के लास्ट में कुछ कोड्स दिए होंगे। आप इन कोड को जानकर मैसेज भेजने की पहचान कर सकते हैं।

S कोड- यदि आपके फ़ोन में कोई मैसेज भेजा जाता है और उसके अंत में आपको S लिखा दिखे तो यह एक सर्विस मैसेज है यानी की आपको कि यह आपकी मोबाइल कम्पनी अथवा बैंक द्वारा भेजा गया है।

G कोड- अगर आपको सरकार द्वारा कोई अलर्ट, सरकारी योजना अथवा विभाग से कोई एसएमएस मिलता है तो उसके अंत में G कोड दिखाई देगा। यह कोड दर्शाता है कि यह सरकार की तरफ से भेजा गया है।

P कोड- जितने भी मैसेज के लास्ट में आपको P लिखा हुआ दिखेगा तो समझ जाइए ये कंपनियों द्वारा उत्पाद और सेवा प्रचार के लिए भेजे गए हैं। ये परमोशनल अथवा विज्ञापन मेसेज होते हैं।

यह भी देखें- SIM बंद होने का मैसेज आया? तो हो जाएं अलर्ट! सरकार ने दी बड़ी चेतावनी

मैसेज में कोड नहीं होगा तो!

अगर आपके पास कोई मैसेज मिलता है जिसमें ऊपर बताए गए कोड में से कोई भी नहीं होता है तो आपको सतर्क हो जाना है यह एक स्कैन मैसेज भी हो सकता है अथवा कोई व्यक्तिगत नंबर भी हो सकता है जिससे कोई मैसेज भेजा गया हो।

अगर आपको कोई ऐसा एसएमएस मिलता है जिसमें लिंक भी है और उसमें कोई भी कोड न हो तो आपको उस पर क्लिक करने से बचना है। ऐसे में आप स्कैन से बच सकते हैं।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें