PGCIL Recruitment 2025: 1543 पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रैजुएट्स ऐसे करें तुरंत आवेदन

PGCIL में 1543 पदों पर भर्ती निकली है। क्या आप जानते हैं कि ग्रैजुएट्स के लिए यह एक शानदार मौका है? कैसे करें तुरंत आवेदन, जानने के लिए आगे पढ़ें और जानें कि आपका भविष्य कैसे बदल सकता है!

By Pinki Negi

PGCIL Recruitment 2025: 1543 पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रैजुएट्स ऐसे करें तुरंत आवेदन
PGCIL Recruitment 2025

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के 1543 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है, जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 27 अगस्त 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जिसकी आखिरी डेट 17 सितंबर 2025 है. जिन उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रिकल, सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग और डिप्लोमा किया है, उनके लिए ये अच्छा मौका है. आवेदक PGCIL की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

PGCIL Recruitment 2025 ओवरव्यू

विवरणविवरण
संगठनपावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल)
पदोंफील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर
कुल रिक्तियां1543 (अनुबंध के आधार पर)
विज्ञापन सं.सीसी/01/2025
आवेदन मोडऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, साक्षात्कार (इंजीनियर के लिए), दस्तावेज़ सत्यापन
आधिकारिक वेबसाइटwww.powergrid.in

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की जरुरी तारीख

आयोजनतारीख
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख27 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख27 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख17 सितंबर 2025
परीक्षा की तारीखजल्द जारी होगी

पीजीसीआईएल नोटिफिकेशन 2025 पीडीएफ डाउनलोड करें

रिक्त पदों की संख्या

क्षेत्र/परियोजनाफील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)फील्ड इंजीनियर (सिविल)फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल)फील्ड सुपरवाइजर (सिविल)फील्ड सुपरवाइज़र (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार)कुल रिक्तियां
एनआर-I3312181477
एनआर-I (राज परियोजना)31222477
एनआर-II89353714175
एनआर-III42144214112
ओडिशा41143914108
नेर21115
एसआर-I64268433207
एसआर-II23425961
डब्ल्यूआर-I1576634
डब्ल्यूआर-II1606310364390
आरडीएसएस परियोजना3218085297
कुल532198535193851543

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में अलग -अलग पदों के लिए अलग – अलग आवेदन शुल्क रखा है. फील्ड इंजीनियर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रूपये, फील्ड सुपरवाइजर के लिए 300 रूपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व-एसएम/विभागीय उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क नहीं है.

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार को पावरग्रिड की आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में ‘करियर’ ऑप्शन पर क्लिक करके रिक्तियां’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘फील्ड इंजीनियर/फील्ड सुपरवाइजर’ पद विकल्प पर जाकर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पूछी गई जानकारी को भरें और उसके बाद डॉक्यूमेंटंस अपलोड करें साथ ही शुल्क भी जमा कर लें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।


Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें