
हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बहुत बड़ी जानकारी दी है कि देश के करीब 17 करोड़ से अधिक छात्रों ने अभी तक आधार का बायोमेट्रिक अपडेट नहीं किया है। अगर आपके बच्चे का भी आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है अतः तक जरूर पढ़ें। UIDIA का कहना कि वह स्कूलों में आधार अपडेट के लिए कैंप लगाए जाएंगे। अपडेट पांच और पंद्रह साल की आयु के बच्चों का करना अनिवार्य है।
यह भी देखें- Aadhaar Verification: कैसे पता करें कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली? यहां देखें आसान तरीका
बायोमेट्रिक अपडेट क्यों है आवश्यक?
UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने देश के सभी राज्यों को पत्र लिखकर भेजा है कि आधार अपडेट करने के काम को सरल बनाने के लिए सहयोग करें। बता दें यह बायोमेट्रिक अपडेट इसलिए कराया जा रहा है ताकि बच्चों की पहचान सही से दर्ज हो, क्योंकि जब बच्चे छोटे होते हैं तो उनकी बायोमेट्रिक डिटेल्स सही से नहीं आती हैं और समय के साथ उनकी फिंगरप्रिंट और आँखों की पुतलियों में बदलाव आता है। इसलिए अब सभी से निवेदन है कि इस उम्र के बच्चों का अपडेट समय से पहले करा लें।
यह भी देखें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: आधार कार्ड से उम्र तय करना गलत, अब Age Proof में नहीं होगा आधार का इस्तेमाल
सरकार कर रही है सहायता
शिक्षा मंत्रालय ने एक खास तरीका निकाला है जिससे इस काम को आसानी से किया जा सकता है। बता दें यूडीआईएसई प्लस सिस्टम में सभी स्कूलों के बच्चों की जानकारी भेजी गई है। अब स्कूल के प्रिंसिपल और जिला अधिकारी ये जानकारी आसानी से जान पाएंगे कि उनके स्कूल से किन छात्रों का आधार अपडेट नहीं हुआ है, इससे उन छात्रों की पहचान होगी जिनका आधार बायोमेट्रिक अपडेट नहीं किया गया और उनका आसानी से काम हो जाएगा।