आज़मगढ़ ज़िले में 98 स्कूलों पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने जल्द ही छात्रों का पूरा ब्योरा यू-डायस पोर्टल पर अपलोड नहीं किया, तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

बार-बार चेतावनी के बावजूद लापरवाही
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने बताया कि कई बार नोटिस देने और समझाने के बावजूद कुछ स्कूलों ने डेटा अपलोड करने में लापरवाही की। अब ऐसे 98 स्कूलों को अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। अगर एक हफ्ते के भीतर डेटा नहीं डाला गया, तो विभाग उनके खिलाफ मान्यता रद्द करने की कार्रवाई करेगा।
क्यों ज़रूरी है यह डेटा?
यू-डायस पोर्टल इसीलिए बनाया गया है ताकि बच्चों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे। विभाग चाहता है कि हर स्कूल अपने यहां वास्तविक नामांकन दर्ज करे और कम से कम 100 से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करे।
जांच के लिए बनाई गई टीम
नामांकन की सही जानकारी की पुष्टि करने के लिए संकुल शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। वे स्कूल जाकर यह जांच करेंगे कि डेटा सही है या नहीं।
