Solar Didi Scheme: 25 हजार महिलाओं का होगा चयन, इतना मिलेगा भत्ता, देखें

ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा सोलर दीदी स्कीम को शुरू किया गया है। इस योजना के 25 हजार महिलाओं का चयन करके उन्हें रोजगार देकर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है।

By Pinki Negi

Solar Didi Scheme: 25 हजार महिलाओं का होगा चयन, इतना मिलेगा भत्ता, देखें

Solar Didi Scheme: राजस्थान की महिलाओं के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा लिए देने के लिए सोलर दीदी स्कीम को शुरू किया है जिसके तहत ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें यह महिला तीन साल के लिए कार्य करेंगी और महीने सरकार की ओर 2,000 रूपए की सैलरी मिलेगी। इस पूरे राज्य में सरकार का लक्ष्य है 25,000 सोलर दीदी का चुनाव करना है और अब तक लगभ 90% से अधिक दीदियों का चयन किया जा चुका है।

यह भी देखें- सिर्फ 1800 रुपए में लगवाएं 3 किलोवाट का सोलर प्लांट, सूर्य घर योजना से बिजली बिल में मिलेगी बड़ी राहत

कौन बनेगी सोलर दीदी?

होगाइस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को शामिल किया जाएगा। लेकिन ध्यान दें महिलाऐं जो राजीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूह के सदस्य हैं वे इस योजना से जुड़ सकती हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो सोलर दीदियों का चयन होगा। यदि किसी क्षेत्र में दो से अधिक सोलर दीदियों की जरुरत है तो इसका फैसला जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। इसके बाद ही आगे का प्रोसेस होगा।

जिलों में होगा दीदियों का चयन

बता दें योजना के तहत राज्य के अलग अलग जिलों के लिए करीबन 25 हजार सोलर दीदी वाला है। यह संख्या जिलों में आवश्यकतानुसार बांटी गई है, नीचे हम आपको टेबल में ये पूरी लिस्ट बताने वाले हैं।

जिला सोलर दीदी की संख्या जिला सोलर दीदी की संख्या
उदयपुर1,753अजमेर869
जयपुर1,693बांसवाड़ा836
जोधपुर1,673भीलवाड़ा796
बाड़मेर1,382सीकर752
अलवर1,150डूंगरपुर706
भरतपुर1,127श्रीगंगानगर690
बीकानेर1,001पाली682
नागौर1000झुंझुनूं674
बारां470जालोर616
धौलपुर384चित्तोड़गढ़598
जैसलमेर404दौसा574
करौली484हनुमानगढ़538
कोटा474झालावाड़508
प्रतापगढ़470राजसमंद428
सवाई माधोपुर476सिरोही342
टोंक474बूंदी384
चूरू608

सोलर दीदी क्या काम करेगी?

को गांव में जाकर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम सोलर दीदियों को करना होगा। इन्होने गांव में जाकर देखना है कि सोलर उपकरण सही से काम कर रहें हैं और उसका उपयोग हर घर में हो रहा है या नहीं। इससे स्वच्छ ऊर्जा को तो बढ़ावा मिल रहा है साथ में महिलाओं को भी रोजगार प्रदान हो रहा है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें