
Public Holiday Update: छुट्टियों का इन्तजार करने वाले बच्चों और सरकारी कर्मचारियों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस बार सरकार लॉन्ग वीकेंड का गिफ्ट देने जा रही है। 26, 27 और 28 अगस्त की तीन छुट्टियां लगातार देने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान राज्य के सभी सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में तीज और गणेश चतुर्थी से मुख्य त्यौहार आ रहें हैं।
यह भी देखें- राजस्थान में बारिश का कहर: आज 9 जिलों में स्कूल बंद, 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
ये रहा छुट्टियों का पूरा शेड्यूल
बता दें तीन छुट्टियां लगातार पड़ने वाली हैं। इन छुट्टियों में स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को भी लम्बा वीकेंड मिलने वाला है। आप इन छुट्टियों में अपने परिवार के साथ त्योहारों को घर पर बढ़िया तरीके से मना सकते हैं।
26 अगस्त | हरतालिका तीज |
27 अगस्त | गणेश चतुर्थी |
28 अगस्त | नुआखाई (छत्तीसगढ़ की स्थानीय छुट्टी) |
दुर्गा अष्टमी की छुट्टी हुई कैंसिल
सरकार ने नुआखाई पर स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया है लेकिन वहीं दुर्गा अष्टमी की छुट्टी को अब रद्द कर दिया है। इस बार दुर्गा अष्टमी 30 सितंबर को पड़ने वाली है।
बाजारों में हुई खूब रौनक
इन त्योहारों की शुरुआत के लिए बाजार में तैयारी जोरो सोरो से की जा रही है इसके साथ ही खूब रौनक छाई हुई है। लोग गणेश चतुर्थी की तैयारी के लिए बाजार से इनकी मूर्तियां, कपड़े और पूजा का सामान खरीद रहें हैं। आम जनता के साथ सरकार भी तैयारी पर जुटी हुई है।
