
हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने घोषणा की है कि वह अब परीक्षा के नतीजों को चुनौती देने वाले उम्मीदवारों के लिए फीस सिस्टम में बदलाव करने जा रहे है. अभी तक उम्मीदवारों को हर सवाल को चुनौती देने के लिए 100 रुपए फीस देनी होती है. लेकिन SSC ने 22 अगस्त को एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अगर छात्र की चुनौती सही पाई जाती है, तो उसे उसकी पूरी फ़़ीस वापस कर दी जाएगी.
आंसर-की पर आपत्ति सही निकली तो रिफंड होगी फीस
कई सरकारी परीक्षाओ में हुई गड़बड़ी को लेकर विवाद चल रहे है, जिसे देखते हुए SSC के अध्यक्ष, एस. गोपालकृष्णन ने बताया कि सभी तकनीकी परेशानियों को ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आयोग ने एक नया सिस्टम लागू किया है, जिससे भर्ती में ज्यादा पारदर्शिता और निष्पक्षता लाई जाएगी. साथ ही उन्होंने यह उम्मीद दी है कि आने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा में ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी.
परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियों का आरोप
देश के कई हिस्सों परीक्षा घोटाले को लेकर अलग -अलग कोचिंग संस्थानों द्वारा विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कुछ कोचिंग संस्थानों ने 24 जुलाई से 2 अगस्त तक हुई परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियों का आरोप लगाया था. जिस पर SSC के अध्यक्ष गोपालकृष्णन ने बताया कि हाल ही में हुई परीक्षा में लगभग 5.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को 194 में से दो जगहों पर परीक्षा रद्द कर दोबारा आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि परीक्षा के रिजल्ट को चुनौती देने के लिए लगने वाले फ़ीस की समीक्षा की जा रही है. अभी उम्मीदवारों को हर सवाल को चुनौती देने के लिए 100 रुपए देने होते हैं. लेकिन अब यह फ़ैसला लिया गया है कि जब तक वापसी का कोई नियम नहीं बनता है, तब तक यह फीस 50 रुपए होगी.
