Online Gaming Bill 2025: ड्रीम11 ने छोड़ी टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप, जानें BCCI की कमाई पर कितना पड़ेगा असर

ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद इंडिया टीम की जर्सी से ड्रीम11 का नाम हटने वाला है। सरकार के आदेश के बाद अब BCCI और ड्रीम11 की स्पॉन्सरशिप भी खत्म कर दी गई है।

By Pinki Negi

Online Gaming Bill 2025: हाल ही में सरकार ने संसद में ऑनलाइन गेमिंग बिल पास किया है जिसके तहत कई ऑनलाइन खेलों पर बैन लगा दिया है जिससे ये ईपीएस और कंपनियां सदमे में चली गई है क्योंकि इनसे ही इनकी इनकम होती है। कानून ने वे सभी गेम्स बंद किए हैं जिन्हे रियल मनी से खेला जाता है। BCCI भी अब बहुत चिंतित है क्योंकि ड्रीम 11 से उसकी स्पॉन्सरशिप खत्म होने जा रही है।

यह भी देखें- Dream Money App Update: अब Dream11 में टीम बनाकर नहीं, बल्कि Dream Money App से बनेंगे करोड़पति – सिर्फ ₹10 में गोल्ड और FD का मौका

नए कानून से होंगे प्रभावित

देश में ऑनलाइन गेम्स को इस हद तक खेला जा रहा था जैसा की जुए की लत होती है, इस वजह से कई परिवार बर्बाद हो गए हैं, लोगों ने अपनी जमा पूंजी को गेम्स पर लगा किया। इस परेशानी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास किया है। जिन गेमों को पैसा लगाकर खेला जाता है उन पर यह नियम लागू होने वाला है।

वहीं ड्रीम 11 पर भी लोग पैसा लगाकर टीम बनाते हैं इस वजह से इसके इनकम पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। अब टीम इंडिया की जर्सी से इसका लोगो हटने वाला है।

358 करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट हुआ खत्म

जानकारी के लिए बता दें यह कॉन्ट्रेक्ट किसी विवाद की वजह से नहीं टूटा है बल्कि सरकार के आदेश के बाद ऐसा किया जा रहा है। लेकिन बता दें यह कॉन्ट्रेक्ट वर्ष 2023 बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच हुआ था जिसने की वर्ष 2026 में पूरा होना था लेकिन यह इसी साल खत्म कर दिया है। एशिया कप शुरू होने से पहले अब BCCI अपने नए स्पॉन्सर को तलाश कर रहा है।

विज्ञापनों पर 5,000 करोड़ का झटका

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताएं हर साल भारत में ऑनलाइन गेमिंग कंपनी परमोशन के जरिए नए ग्राहकों को खुद से जोड़ने के लिए हर साल लगभग 5,000 करोड़ रूपए खर्च करती थी। हर साल विज्ञापन करने के लिए ड्रीम 11 और गेम्स24×7 हजारों रूपए खर्च करती थी और अब उनकी इनकम पर इसका बड़ा असर पड़ेगा।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें