
Online Gaming Bill 2025: हाल ही में सरकार ने संसद में ऑनलाइन गेमिंग बिल पास किया है जिसके तहत कई ऑनलाइन खेलों पर बैन लगा दिया है जिससे ये ईपीएस और कंपनियां सदमे में चली गई है क्योंकि इनसे ही इनकी इनकम होती है। कानून ने वे सभी गेम्स बंद किए हैं जिन्हे रियल मनी से खेला जाता है। BCCI भी अब बहुत चिंतित है क्योंकि ड्रीम 11 से उसकी स्पॉन्सरशिप खत्म होने जा रही है।
नए कानून से होंगे प्रभावित
देश में ऑनलाइन गेम्स को इस हद तक खेला जा रहा था जैसा की जुए की लत होती है, इस वजह से कई परिवार बर्बाद हो गए हैं, लोगों ने अपनी जमा पूंजी को गेम्स पर लगा किया। इस परेशानी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास किया है। जिन गेमों को पैसा लगाकर खेला जाता है उन पर यह नियम लागू होने वाला है।
वहीं ड्रीम 11 पर भी लोग पैसा लगाकर टीम बनाते हैं इस वजह से इसके इनकम पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। अब टीम इंडिया की जर्सी से इसका लोगो हटने वाला है।
358 करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट हुआ खत्म
जानकारी के लिए बता दें यह कॉन्ट्रेक्ट किसी विवाद की वजह से नहीं टूटा है बल्कि सरकार के आदेश के बाद ऐसा किया जा रहा है। लेकिन बता दें यह कॉन्ट्रेक्ट वर्ष 2023 बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच हुआ था जिसने की वर्ष 2026 में पूरा होना था लेकिन यह इसी साल खत्म कर दिया है। एशिया कप शुरू होने से पहले अब BCCI अपने नए स्पॉन्सर को तलाश कर रहा है।
विज्ञापनों पर 5,000 करोड़ का झटका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताएं हर साल भारत में ऑनलाइन गेमिंग कंपनी परमोशन के जरिए नए ग्राहकों को खुद से जोड़ने के लिए हर साल लगभग 5,000 करोड़ रूपए खर्च करती थी। हर साल विज्ञापन करने के लिए ड्रीम 11 और गेम्स24×7 हजारों रूपए खर्च करती थी और अब उनकी इनकम पर इसका बड़ा असर पड़ेगा।
