
यदि आप या आपके परिवार में से कोई केंद्र सरकार का कर्मचारी है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और केरल के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक फैसला लिया है. आने वाले त्योहार जैसे – गणपति और ओणम को देखते हुए कर्मचारियों को अगस्त 2025 की सैलरी और पेंशन समय से पहले दी जाएगी. इसलिए दोनों राज्य के कर्मकारियों को त्योहार से पहले पैसे मिल जायेगे.
समय से पहले मिल जायेगी अगस्त की सैलरी
महाराष्ट्र में गणपति त्योहार को देखते हुए कर्मचारियों को अगस्त 2027 की सैलरी 27 के बदले 26 अगस्त को मिल जायेगी. वित्त मंत्रालय ने यह फैसला 22 अगस्त को जारी कर दिया था. जिसका फायदा रक्षा, डाक और दूरसंचार विभागों के कर्मचारियों को मिलेगा.
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
केरल में ओणम त्योहार को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों को खास तोहफा दिया है. अगस्त 2025 की सैलरी और पेंशन सभी केंद्रीय कर्मचारियों को आज यानी 25 अगस्त को ही मिल जायेगी. यह फैसला 21 अगस्त को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया गया था. RBI कैलेंडर का अनुसार, 4 और 5 सितंबर को ओणम मनाया जायेगा.
