
सरकार ने पुराने गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाने का ऐलान किया था, जिसकी आखिरी तारीख 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. लेकिन पनवेल में अभी भी लोग नई नंबर प्लेट नही लगा रहे है. सरकार ने अभी तक चार बार समय -सीमा बढ़ा दी है, जिसके बाद भी अभी तक लगभग 4 लाख 83 हजार में से सिर्फ 70 हजार 609 गाड़ियों ने ही नई नंबर प्लेट लगवाई है. पनवेल आरटीओ ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई वाहन मालिक अपनी गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगवाते तो उस पर स्पीड स्क्वॉड कार्रवाई की जाएगी.
इन गाड़ियों को लगाना होगा HSRP
जो गाड़ियां 1 अप्रैल 2019 से पहले खरीद गई है, उन गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य है. परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने राज्य के सभी क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों को निर्देश दिए है कि जिन गाड़ियों पर नई नंबर प्लेट नहीं लगी होगी, उन गाड़ियों का फिर से रजिस्ट्रेशन नही किया जाएगा. इसके अलाव उन गाड़ियों का लाइसेंस रिन्यू या कोई भी बदलाव नही किया जाएगा.
सिर्फ 79,609 वाहनों पर लगाएं गए नए नंबर प्लेट
सरकार ने कहा है कि 31 मार्च 2019 से पहले खरीद गई गाड़ियों पर HSRP (हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगवाना जरूरी है. लेकिन अभी तक लाखों लोगों ने यह काम नही किया है. 11 अगस्त 2025 तक पनवेल आरटीओ ने 10 लाख से ज्यादा लोगों का ऑनलाइन आवेदन कर दिया था, लेकिन फिर भी केवल 79,609 वाहनों पर नई नंबर प्लेट लगाई गई है. अधिकारियों के मुताबिक, कई कारणों से यह काम धीमी गति से हो रहा है.
