
अगस्त के महीने में तीन और बड़े त्योहार आने वाले है. छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 दिन पहले ही सार्वजनिक और स्थानीय छुट्टियों का ऐलान कर दिया था. आइए जानते है कहां -कहां बंद रहेंगे स्कूल, ऑफिस और बैंक.
26, 27, 28 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित
अगले हफ्ते तीन खास त्योहार आ रहे है, जिस मौके पर सभी सरकारी ऑफिस, बैंक और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. बच्चों को अगले हफ्ते केवल 3 दिन ही स्कूल जाना होगा, क्योंकि 26, 27 और 28 अगस्त को छुट्टी है. साथ ही बैंक और सरकारी ऑफिस में भी सिर्फ तीन दिन काम होगा.
आ रहे है ये त्योहार
आने वाले हफ्ते में तीन बड़े त्योहार जैसे – तीज, गणेश चतुर्थी और नुआखाई आ रह है. 26 अगस्त को हरतालिका तीज, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी और 28 अगस्त को नुआखाई का पर्व मनाया जाएगा. नुआखाई त्योहार के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 28 अगस्त को स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव ने एक आदेश भी जारी कर दिया है.
अष्टमी की छुट्टी रद्द
सरकार ने नवाखाई के मौके पर 28 अगस्त को छुट्टी घोषित की है, लेकिन इसके बदले दुर्गा अष्टमी की स्थानीय छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी है, जिसे छुट्टी की लिस्ट से हटा दिया गया है.
