
भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में Dream11 का लोगो बना रहता है यह आपने अक्सर देखा होगा। लेकिन जल्द ही यह नाम हटने वाला है। बता दें टीम इंडिया के मुख्य प्रयोजक Dream11 ने अपना कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है यानी कि यह स्पॉन्सरशिप समाप्त हो गई है। अब BCCI एशिया कप से पहले एक नए स्पॉन्सर की तलाश में लग गया है। आइए अब जानते हैं कि अगला स्पॉन्सर कौन होता है।
यह भी देखें- Online Gaming Bill: संसद से पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल, कानून तोड़ने पर 3 साल की सजा का प्रावधान
सरकार के आदेश पर लिया बड़ा फैसला!
जानकारी के लिए बता दें भारत सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास किया है, जसिके तहत उन सभी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर बैन लग गया है जो पैसों में खेले जाते हैं। यही बड़ा कारण है जिस वजह से Dream11 को इंडिया टीम के साथ अपनी स्पॉन्सरशिप खत्म करनी पड़ रही है।
ये कंपनियां है रेस में!
इंडिया टीम की जर्सी से अब Dream11 बाहर हो गया है। इसके बाद अब इनकी जर्सी में आने के लिए देश की बड़ी बड़ी कंपनियां इस लाइन में लगी हुई हैं।
फिनटेक कंपनियां- भारतीय टीम का स्पॉन्सर बनने के लिए कई बड़ी फिनटेक कंपनियां जैसे Zerodha, Angel One और Groww जैसे मुख्य उम्मीदवार हैं। शेयर बाजार के निवेश को आसान बनाने वाली ये कम्पनी यदि चुनी जाती है तो यह लाखों ग्राहक बना सकती है।
बड़े कॉर्पोरेट समूह- इस रेस में रिलायंस और अडानी ग्रुप में शामिल हैं। इन स्नूह ने क्रिकेट में आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग में बड़ा इन्वेस्ट किया। है
अन्य बड़े क्षेत्र- ऑटोमोबाइल एवं EFCG जैसे क्षेत्रों की कम्पनियाँ इस रेस में आ सकती है क्योंकि िसँ क्षेत्रों का क्रिकेट से बहुत ही पुराना रिश्ता रहा है।
BCCI के लिए चुनौती
अगर कोई भारतीय ब्रांड अपने आप को बड़े मंच में दिखाना चाहता है अथवा अपना विज्ञापन करना चाहते हैं तो उसके लिए यह एक शानदार अवसर है। BCCI को फिर से एक नए स्पॉन्सर की तलाश है बहुत जल्द एशिया कप भी स्टार्ट होने वाला है। बीसीसीआई के लिए यह एक चुनौती भरा काम है अभी नया स्पॉन्सर धुंध कर टीम के लिए न्यू जर्सी को भी तैयार करना है।
