
सितंबर 2025 महीने में भी कई त्योहार आने वाले है, जिस वजह से देश के अलग -अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. यदि आप सितंबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते है तो पहले छुट्टी की लिस्ट देख लें. RBI ने सितंबर महीने के लिए बैंक की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है.
Bank Holidays September 2025
सितंबर महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 15 दिनों के अंतर्गत 6 शनिवार और रविवार आ रहे है, जो की साप्ताहिक छुट्टियां है. 9 दिन अलग -अलग राज्यों में अनेक त्योहार और अन्य खास कारणों से बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिज़र्व बैंक के तहत, यह 9 छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होगी. इसलिए बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.
- 3 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची, पटना)
- 4 सितंबर – फर्स्ट ओणम (त्रिवेंद्रम, कोच्चि)
- 5 सितंबर – ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी/थिरुवोनम/मिलाद-ए-शरीफ (दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत कई शहर)
- 6 सितंबर – ईद-ए-मिलाद (जम्मू, श्रीनगर, गंगटोक)
- 7 सितंबर – रविवार
- 12 सितंबर – ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर)
- 13 सितंबर – पहला शनिवार
- 14 सितंबर – रविवार
- 21 सितंबर – रविवार
- 22 सितंबर – नवरात्र स्थापना (जयपुर)
- 23 सितंबर – महाराजा हरि सिंह जयंती (जम्मू)
- 27 सितंबर – दूसरा शनिवार
- 28 सितंबर – रविवार
- 29 सितंबर – महा सप्तमी/दुर्गा पूजा (कोलकाता, गुवाहाटी, श्रीनगर)
- 30 सितंबर – महा अष्टमी/दुर्गा पूजा (कोलकाता, त्रिपुरा, भुवनेश्वर समेत कई जगह)
हर राज्य में अलग -अलग त्योहार
जैसा की हम जानते है कि भारत के हर राज्य की अपनी संस्कृति और परंपराएं हैं, इसलिए बैंकों की छुट्टियां भी हर जगह अलग-अलग होती हैं. जैसे -झारखंड और बिहार में 3 सितंबर को कर्मा पूजा की छुट्टी है. वहीं केरल में 4 सितंबर को फर्स्ट ओणम की छुट्टी है.
