
अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं तो आपके लिए यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है, बता दें एयरटेल ने एक बार फिर से अपने यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए अपने सस्ते रिचार्ज प्लान में बड़ा बदलाव करते हुए देता की लिमिट को कम कर दिया है। कंपनी ने यह बदलाव अपने 195 रूपये वाले प्लान में किया है और इसमें अब यूजर्स को पहले के मुकाबले कम फायदे मिलेंगे। इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर सस्ते रिचार्ज की खोज करने वाले यूजर्स की जेब पर पड़ने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है 195 रूपये प्लान में बदलाव से जुडी पूरी जानकारी।
यह भी देखें: Airtel, Jio, Vi के बिना डेटा वाले प्लान! बेहद सस्ते, 365 दिन की वैलिडिटी के साथ जबरदस्त बचत
एयरटेल के ₹195 वाले प्लान में बदलाव
बता दें, एयरटेल के ₹195 वाले प्लान के तहत अभी तक यूजर्स को 30 दिनों की वैलीडिटी पर 15GB हाई स्पीड डेटा और 90 दिनों के लिए jio Hotstar का भी ओटीटी बेनिफिट ऑफर करता था। लेकिन अब डेटा में कटौती के बाद इस प्लान के रिचार्ज पर यूजर्स को केवल 12GB डेटा दिया जाएगा। लेकिन अब OTT बेनिफिट को 30 दिनों के लिए कर दिया है।
यह भी देखें: Jio-Airtel ने अचानक हटाए ये बड़े फायदे! नए रिचार्ज प्लान देख उड़ जाएंगे होश
कंपनी के ₹195 वाले प्लान में बदलाव के बाद कई यूजर्स के मन में यह सवाल उठ रहा है की क्या इससे सस्ते भी कोई प्लान है। तो बता दें, एयरटेल के पास 100 रूपये वाला सस्ता प्लान भी मौजूद है, जिसमें यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी पर 5GB डेटा मिलता है, लेकिन इसपर कोई ओटीटी फायदे नहीं मिलते हैं।
APRU में बढ़ोतरी के लिए लिया निर्णर्य
एयरटेल के इस बदलाव को लेकर जानकारी के मुताबिक कंपनी ने यह निर्णय प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) को बढ़ाने के लिए लिया है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अंत में एयरटेल का ARPU 250 रूपये था और अब कंपनी का अगला टारगेट 300 रूपये का ARPU हासिल करना है और यह टैरिफ में बढ़ोतरी के बिना संभव नहीं है।
यह भी देखें: BSNL का धमाकेदार प्लान, रोजाना ₹5 खर्च पर सालभर मिलेगा अनलिमिटेड फायदा
