
हाल ही में केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर सख्ती बढ़ा दी है. यदि आप गेमिंग ऐप Dream11, Rummy, या Ludo से पैसे कमाते है तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना पड़ेगा. टैक्स नियमों के अनुसार, यदि ऑनलाइन गेमिंग से आपकी कमाई होती है तो उसकी जानकारी आपको इनकम टैक्स विभाग में देनी होगी.
इनकम टैक्स के नए नियम
नियम 12BA के मुताबिक, यदि आपकी कुल TDS or TCS की कटौती पूरे साल में 25,000 रुपये से अधिक है, तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना होगा. ऑनलाइन गेमिंग में होने वाली हर कमाई पर TDS काटा जाता है. इसलिए इस कमाई की जानकारी देना बेहद जरूरी है. वहीं TCS में ऑनलाइन गेमिंग के लिए एक अलग कॉलम होता है, जिसमें आप सिर्फ जीती हुई राशि को बता सकते हैं. यानी की केवल जीती गई राशि पर टैक्स लगेगा.
अब लगेगा इतना टैक्स
चार्टर्ड अकाउंटेंट (डॉ.) सुरेश सुराणा के मुताबिक, अब से ऑनलाइन गेमिंग में होने वाली कमाई पर 30% टैक्स लगेगा. इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 115BBJ के तहत इसमें कोई छूट का फायदा नहीं मिलता है. माना किसी व्यक्ति की कुल सालाना कमाई 2.5 लाख से कम है तो भी उसे अपनी कमाई को ITR में दिखाना होगा. वहीं अगर आप ऑनलाइन गेमिंग से 10 लाख रुपए कमाते है तो आपको ITR भरना होगा. ITR में इस कमाई को अन्य कमाई के स्रोतों में दिखाया जायेगा.
