
महंगाई के इस दौर में रोजमर्रा के बढ़ते खर्चों के बीच पैसों की सेविंग्स करना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में आपातकालीन स्थिति में व्यक्तिगत खर्चों के लिए अधिकतर लोग लोन निकालना एक बेहतर विकल्प मानते हैं। हालाँकि बैंक ऐसे ही किसी को भी आसानी से लोन नहीं देता, इसके लिए व्यक्ति को उसकी कई शर्तों और जरुरी कारकों जैसे क्रेडिट स्कोर, व्यक्ति की आय, उम्र आदि को पूरा करना होता है। वहीं जब बात एक सिक्योर्ड लोन की आती है तो लोन मिलने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।
ऐसे में अगर आपको भी पैंसों की आवश्यकता है, तो आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। SBI Gold Loan पैसों की जरूरत के लिए सबसे आसान विकल्प माना जाता है, जिसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी देखें: अब लोन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं! Google Pay पर मिनटों में मिलेगा लोन, जानें कैसे
कितना मेलगा SBI Gold Loan
बता दें, एसबीआई गोल्ड लोन के जरिए ग्राहक अपने सोने की ज्वैलरी या सिक्कों को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं और अवधि पूरी होने तक लोन भुगतान करके अपने ज्वेलरी या सिक्कों को वापस ले सकते हैं। बैंक आपको आपके सोने के मूल्य का 75% तक लोन दे सकता है और इसकी राशि सोने की शुद्धता और वजन के आधार पर तय की जाती है। SBI गोल्ड लोन फ्लेक्सिबल अवधि के साथ सामान्य पर्सनल लोन से कम ब्याज दर पर दिया जाता है।
यह भी देखें: लोन प्रीपेमेंट कब करना सही? ये स्टेप पहले कर लिया तो बच सकते हैं लाखों रुपये
कौन कर सकते हैं गोल्ड लोन के लिए अप्लाई?
एसबीआई गोल्ड लोन की सुविधा का लाभ केवल एसबीआई के मौजूदा ग्राहक ही उठा सकते हैं, इसके लिए उनके पास बचत खाता (Savings Account) होना जरुरी है तभी वह लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
SBI Gold Loan के लिए आप बैंक की ऑफिशियल या YONO ऐप पर जाकर मिनटों में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, यह प्रक्रिया बेहद ही सरल और आसान है और इसके लिए अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती।
यह भी देखें: ये है खास लोन स्कीम! इसमें बैंक ही भरता है EMI, रिवर्स मॉर्गेज लोन की पूरी डिटेल जानें
