
Traffic Challan Rule: सड़क पर नियमों को तोड़ने वाले हो जाए सावधान! हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने नियमों में सख्ताई कर दी है। बता दें यूपी परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए कड़ा फैसला लिया है। यदि कोई व्यक्ति पहले से कटे चालान को एक माह के भीतर जमा नहीं करता है तो लेट फाइन के तौर पर अतिरिक्त जुर्माना लगने वाला है। यह नए नियम 10 अगस्त 2025 से लागू भी कर दिए गए हैं। यदि आपका भी चालान अभी बकाया है तो उसे समय से जमा कर लें वरना आपको और नुकसान हो सकता है।
यह भी देखें- Fastag Annual Pass खरीदा और कार बेचनी है? जानें क्या दूसरे वाहन में होगा ट्रांसफर
नया नियम क्या है?
नए नियम जारी करने के बार परिवहन विभाग के आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह का कहना है कि अब यदि कोई गाडी मालिक चालान भरने में देरी करते हैं तो इन पर 5% से 10% तक का चालान लग सकता है। यदि आपका 1000 रूपए का चालान बकाया है तो इस पर 50 या 100 रूपए का फाइन जुड़ सकता है।
चालान का नोटिस कैसे चेक करें?
जिन लोगों के चालान कटे हुए हैं उन्हें परिवहन विभाग द्वारा नोटिस सेंड किया जा रहा है। आपको चालान का नोटिस WhatsApp chatbot के तहत भेजा जा रहा है। अभी इसका पहला चरण चल रहा है जिसमें जनवरी 2024 और 2025 के चालान भेजे जा रहन हैं। वहीं जब दूसरा चरण शुरू होगा तो इसमें पुराने 2022 एवं 2023 के कब से पड़े चालानों के नोटिस भेजे जाएंगे।
ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?
चालान ऑनलाइन भुगतान करना बहुत आसान है आप नीचे दी हुई सरल प्रक्रिया को फॉलो करके चालान भर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको ई-चालान की आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर क्लिक करना है।
- होम पेज पर आपको चेक चालान स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने वाहन अथवा ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आदि को दर्ज करना है।
- अब आपके सामने चालान की पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- आप जिस भी चालान का भुगतान करना चाहते हैं उसके आगे दिए Pay Now पर क्लिक करें।
- अब ऑनलाइन तरीके से नेट बैंकिंग अथवा UPI से भुगतान कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको एक रसीद मिलेगी उसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।
