
Two-Wheeler Toll Tax: अगर आप एक्सप्रेस-वे पर बाइक-स्कूटी (Two-Wheeler) चलाते हैं तो सावधान हो जाइए। आपका भो टोल टैक्स कट सकता है ये हम नहीं बता रहे सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर बता रही है। हाल ही में एक अफवाह तेजी से वायरल हो रही है कि सरकार टू व्हीलर वाहनों से टोल टैक्स वसूल रही है। लेकिन आपको चिंता करने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है सरकार ने इस बात को झूठी साबित कर दिया है। यह एक गलत खबर है जो लोगों को गुमराह करने के लिए चलाई जा रही है सरकार का ऐसा कुछ भी इरादा नहीं है।
यह भी देखें-Fastag Annual Pass खरीदा और कार बेचनी है? जानें क्या दूसरे वाहन में होगा ट्रांसफर
NHAI ने क्लियर की बात!
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवा को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने रिजेक्ट कर दिया है। इन झूठी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बाइक और स्कूटी यदि नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे से गुजरती हैं तो पर टोल टैक्स लगेगा। इसी बात को पूरी तरह से क्लियर करने के लिए NHAI (भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने कहा है कि सरकार कभी भी दो पहिया वाहनों से टोल टैक्स नहीं लेती है। ऐसी अफवा के जाल में फसने से बचे और जागरूक रहें।
टोल के क्या है नियम?
राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (2008) नियमों के तहत टोल टैक्स सरकार चार अथवा इससे अधिक पहिया गाड़ियों से वसूलती है। यानि की यह नियम कार, ट्रक, बस और जीप आदि अन्य भारी भरकम वाहनों पर लागू होता है।
तेजी से खरीदें फास्टैग परमिट
फास्टैग परमिट एक पास है जो कि हाल ही शुरू किया गया है। इस पास की कीमत 3,000 रूपए है और यह वाहन चालकों को लम्बे सफर एवं नेशनल हाईवे एवं एक्सप्रेसवे से फ्री में गुजरने के लिए बनाया गया है। NHAI का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के बाद चार दिनों में ही 5 लाख से अधिक फास्टैग परमिट सेल हुए हैं और इससे 150 करोड़ रूपए की आय जनरेट हुई है।
