Tags

Google Apprenticeship 2025: गूगल में करियर बनाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई!

गूगल ने अपने अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम्स के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। अगर आप टेक्नोलॉजी और ग्लोबल कंपनी में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट चांस है। जानें कौन कर सकता है आवेदन, क्या हैं जरूरी योग्यताएं और कैसे पा सकते हैं गूगल में काम करने का यह शानदार अवसर।

By Pinki Negi

google apprenticeship programs 2026

गूगल में नौकरी के जरिए एक अच्छा करियर बनाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, दरअसल गूगल ने 2026 बैच के लिए अपने नए अप्रेंटिस प्रोग्राम्स का ऐलान किया है। ऐसे में डेटा एनालिटिक्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग या सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में करियर शुरू करना के इच्छुक युवा गूगल अप्रेंटिस प्रोग्राम्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

गूगल अप्रेंटिस प्रोग्राम्स में सफल होने वाले उम्मीदवारों को गूगल ऑफिस में काम करने का अवसर मिलेगा, जिसके बाद वह गूगल में नौकरी के पात्र माने जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कौन इस अप्रेंटिसशिप के लिएआवेदन हेतु पात्र होगा और आवेदन की अंतिम तिथि से जुडी संपूर्ण जानकारी।

यह भी देखें: बैंक ऑफ बड़ौदा में 400+ ऑफिसर और मैनेजर के पदों पर भर्ती! जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

कौन होंगे आवेदन के पात्र

इस अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदक जिसने पहले कभी सरकारी अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में भाग नहीं लिया हो। इसके अलावा चारों पदों के लिए उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ वह अंग्रेजी बोलने और समझने में एक्सपर्ट होने चाहिए। डेटा एनालिटिक्स और सॉफ्टवेयर रोल्स के लिए उम्मीदवार के पास अधिकतम 1 साल वहीं प्रोजेक्ट मैनजेमेंट और डिजिटल मार्केटिंग के लिए कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना जरुरी है। उम्मीदवार का आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

यह भी देखें: टीचर्स के लिए सुनहरा मौका! 44,000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, CM का बड़ा ऐलान

कब तक कर सकते हैं अप्लाई

गूगल अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम्स में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर, 2025 तक गूगल की करियर वेबसाइट www.google.com/about/careers/applications पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी अप्रेंटिसशिप हाइब्रिड मोड़ में होगी यानी उम्मीदवारों को कुछ दिन दफ्तर से और कुछ दिन वर्क फ्रॉम होम करना होगा।

चयन की प्रक्रिया 18 से 24 हफ्ते चलेगी, जिसके बाद अप्रेंटिसशिप पूरा करने वाले उम्मीदवारों को गूगल का सर्टिफिकेट मिलेगा और प्रोग्राम के अंतिम तीन महीनों में फूल-टाइम नौकरी के लुए आवेदन का मौका भी मिलेगा।

यह भी देखें: IOCL में बंपर भर्ती! अप्रेंटिस पदों पर सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन!

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें