
आज के समय हर कोई अपनी आय में से कुछ हिस्सा निवेश करना चाहता है, बाजार में निवेश के लिए कई तरह की स्कीम भी मौजूद हैं। लेकिन इन स्कीम में निवेश पर कई तरह के उतार-चढ़ाव का भी खतरा बना रहता है, ऐसे में अगर आप अपने भविष्य के लिए निवेश हेतु एक सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम की तलाश में हैं। तो बता दें, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) जो एक पब्लिक सेक्टर बैंक है अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट और एफडी पर शानदार ब्याज दे रहा है। चलिए जानते हैं BOB की एफडी पर मिल रही ब्याज दरें और कैसे 1 लाख रूपये के निवेश पर आपको शानदार मुनाफा हो सकेगा।
यह भी देखें: LIC जीवन तरुण प्लान में रोज ₹150 करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा ₹26 लाख, देखें कितने साल का है प्लान
BOB एफडी की ब्याज दरें
आरबीआई के इस साल रेपो रेट में 1% कटौती के बाद भी बीओबी की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुई है। बैंक ऑफ बड़ौदा की 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर अलग-अलग ब्याज दरें मिल रही है। इसमें 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3.50% से 4.00% तक ब्याज मिलता है। जबकि 1 साल की एफडी पर 6.50% से 7.00% तक ब्याज, 2 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.50%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.00% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% ब्याज दिया जाता है।
वहीँ बैंक की 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर सबसे अधिक 6.60% से 7.20% तक ब्याज दिया जाता है, जो निवेश के लिए एक बेहद ही अच्छा विकल्प है। एफडी की अवधि पूरी होने पर जमा राशि पर ब्याज सहित जमा पैसों की निकासी की जा सकती है।
यह भी देखें: SBI PPF Scheme: मात्र ₹25,000 हजार जमा करने पर मिलेंगे ₹6,78,035 रूपये इस स्कीम को जान लो
कैसे होगा 15,114 रूपये का मुनाफा?
बता दें बैंक की एफडी पर यदि कोई ग्राहक दो साल के लिए 1 लाख रूपये का निवेश करता है, तो उसमें सामान्य नागरिक को मैच्योरिटी पर कुल 1,13,763 रूपये दिए जाएंगे, जिसमें 6.50% से 7.00% की दर से 13,763 रूपये ब्याज शामिल होगा। इसी तरह वरिष्ठ नागरिको को मैच्योरिटी पर 1,14,888 रूपये मिलेंगे, जिसमें 14,888 रूपये ब्याज होगा। जबकि अति वरिष्ठ नागिरकों को मैच्योरिटी पर 1,15,114 रूपये मिलेंगे, जिसमें 15,114 रूपये ब्याज शामिल होगा।
यह भी देखें: 5000 की SIP से बना 10 करोड़ का फंड, 1 लाख के बन गए 3.60 करोड़, इस स्कीम ने बनाया करोड़पति
