Clean Science Shares: 7% गिरे शेयर, प्रमोटर्स ने बेची 20% हिस्सेदारी

आज अचानक से बाजार खुलते ही क्लीन साइंस कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट हुई है। बता दें इसकी असली वजह ब्रोकर की गलती को बताया जा रहा है, तकनीकी गड़बड़ी के कारण शेयर 7% से अधिक गिर गए थे।

By Pinki Negi

Clean Science Shares: 7% गिरे शेयर, प्रमोटर्स ने बेची 20% हिस्सेदारी

Clean Science Shares: आज गुरुवार के दिन शेयर मार्केट में शेरोन में काफी उतार-चढाव दिखाई दे रहा है। क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शेयर गिरावट के साथ ओपन हुए। सुबह से शेयर में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट देखि जा चुकी है, इस वजह से निवेशक काफी परेशान हैं। लेकिन बता दें इस गिरावट की असली वजह गलत पंचिंग यानी की टाइपिंग की बताया जा रहा है। यह साफ़ कर दिया गया है कि यह गिरावट के पीछे कोई बुरी खबर नहीं बल्कि ब्रोकर की गलती है। कुछ गलती होने की वजह से कम्पनी के स्टॉक काफी बढ़ और घट रहें हैं।

यह भी देखें- Suzlon Energy शेयर 4.07% टूटा, सुबह के सेशन में Sensex की गिरावट का असर

शेयर बाजार में गिरावट का क्या कारण?

कंपनी के शेयर में गिरावट का कारण तकनीकी दिक्क्त बताई जा रही है। बता दें कंपनी को एक ब्लॉक डील मिली थी जिसमें कंपनी के ब्रोकर स्पार्क एडवेंस ने गलती से 2.5 करोड़ शेयर के बदलें लगभग 6 करोड़ से अधिक का लेनदेन कर दिया था जिस वजह से कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत गिर कर 1,070.50 रूपए की कीमत पर आ गए थे। जैसे ही यह बात पता चली उसके बाद शेयर की असली कीमत में फिर से रिकवरी की जा रही है अब शेयर 1,174 रूपए की कीमत पर पहुंच चुके हैं।

क्या ऐसा डील की वजह से हुआ?

कम्पनी के प्रमोटर्स अपने खुद के 24% शेयर बेच रहें है। प्रमोटर ग्रुप के सदस्य अशोक रामनारायण बूब एवं कृष्णकुमार रामनारायण बूब अपनी 24 प्रतिशत इक्विटी को सेल कर रहें हैं। बता दें यह सेल पारिवारिक संपत्ति के प्रबंधन के लिए किया जा रहा है। इन शेयर को बेच कर उनका उद्देश्य है कि वह 2,626 करोड़ रूपए जुटा सकें। बता दें मार्केट क्लोज होने के दौरान स्टॉक की जो कीमत थी उससे 13 प्रतिशत कम कीमत पर यह डील तय की गई थी।

यह भी देखें- वारी एनर्जीज के शेयरों में गिरावट क्यों? जानिए इस रिन्यूएबल कंपनी के स्टॉक पर क्या है दबाव

कम्पनी की वित्तीय स्थिति का प्रदर्शन

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें जो की काफी शानदार रही है। क्लीन साइंस ने जून तिमाही में पिछले वर्ष की तिलना में अपने राजस्व में लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि की है और मुनाफे में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है। कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 74.9% है, FII की 6.2 प्रतिशत और DII की 5.9 प्रतिशत है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें