Bihar DElEd Admit Card 2025: बिहार बोर्ड ने जारी की परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड पर आया बड़ा अपडेट

बिहार DElEd 2025 की परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर! बिहार बोर्ड ने आखिरकार परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। क्या आप जानते हैं कि आपका एडमिट कार्ड कब और कैसे मिलेगा? जानने के लिए, तैयार हो जाइए, क्योंकि बोर्ड ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है!

By Pinki Negi

Bihar DElEd Admit Card 2025: बिहार बोर्ड ने जारी की परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड पर आया बड़ा अपडेट
Bihar DElEd Admit Card 2025

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने डीएलएड (DElEd) प्रवेश परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. समिति ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया कि  2025-2027 सत्र में एडमिशन के लिए 26 अगस्त 2025 से एग्जाम शुरू होंगे. यह एग्जाम पूरे राज्य में तय  केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में होगी. इसका एडमिट कार्ड BSEB की वेबसाइट मिलेगा.

एडमिट कार्ड में दर्ज होगी ये जानकारी

एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तारीख, केंद्र पर पहुंचने और गेट बंद होने का समय और अन्य जानकारी दी गई होगी. हालंकि एडमिट कार्ड वेबसाइट पर कब उपलब्ध होंगे, इसकी जानकारी एक अलग सूचना के माध्यम से दिया जाएगा.

नंबर के आधार पर मिलेगा एडमिशन

D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को उनके अंकों और संस्थानों की प्राथमिकता के आधार पर एडमिशन मिलेगा. इसकी जानकारी बिहार बोर्ड अलग से देगा. इसके बाद ये उम्मीदवार 1st क्लास से 8th क्लास के टीचर बनेंगे. हालंकि इसके लिए उन्हें टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) में भी पास होना होगा.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें