
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने डीएलएड (DElEd) प्रवेश परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. समिति ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया कि 2025-2027 सत्र में एडमिशन के लिए 26 अगस्त 2025 से एग्जाम शुरू होंगे. यह एग्जाम पूरे राज्य में तय केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में होगी. इसका एडमिट कार्ड BSEB की वेबसाइट मिलेगा.
एडमिट कार्ड में दर्ज होगी ये जानकारी
एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तारीख, केंद्र पर पहुंचने और गेट बंद होने का समय और अन्य जानकारी दी गई होगी. हालंकि एडमिट कार्ड वेबसाइट पर कब उपलब्ध होंगे, इसकी जानकारी एक अलग सूचना के माध्यम से दिया जाएगा.
नंबर के आधार पर मिलेगा एडमिशन
D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को उनके अंकों और संस्थानों की प्राथमिकता के आधार पर एडमिशन मिलेगा. इसकी जानकारी बिहार बोर्ड अलग से देगा. इसके बाद ये उम्मीदवार 1st क्लास से 8th क्लास के टीचर बनेंगे. हालंकि इसके लिए उन्हें टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) में भी पास होना होगा.
