FIR दर्ज नहीं कर रही पुलिस? जानें कहां करें शिकायत और क्या हैं आपके अधिकार

अगर थाने में FIR दर्ज नहीं हो रही तो घबराएं नहीं! कानून ने आपको ऐसे कई अधिकार दिए हैं जिनकी मदद से आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जानिए कौन-कौन से विकल्प हैं, कहां और कैसे करें शिकायत, और क्या है आपका कानूनी हक। हर नागरिक को पता होना चाहिए ये जरूरी जानकारी!

By Pinki Negi

किसी हादसे, उत्पीड़न, आपराधिक वारदात, दस्तावेज गुम होने या लूट-पाट जैसी घटनाओं में सबसे पहले कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत के लिए थाने में FIR दर्ज करवाने आता है। FIR जिस हम फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट कहते हैं यह पुलिस द्वारा तब तैयार किया जाता है जब उन्हें किसी गंभीर अपराध की सूचना मिलती है। किसी भी अपराध का शिकार हुए नागरिक का यह कानूनन अधिकार ही की वह उसकी शिकायत के लिए FIR दर्ज करवा सकता है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की पुलिस शिकायत लेने से इंकार कर देती है।

ऐसे में क्या आम नागरिक को ऐसा कोई अधिकार मिला हुए हैं जिससे वह FIR दर्ज नहीं होने पर उसकी शिकायत कही दर्ज कर सकता हैं? तो जवाब है हाँ, अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती जिससे उन्हें लगता है की मामला यहीं खत्म हो जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है यदि आप अपने अधिकार से परिचित हैं तो आपके लिए कार्रवाई और भी आसान हो सकती है। ऐसे में चलिए जानते हैं FIR दर्ज नहीं होने पर इसकी शिकायत से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी।

यह भी देखें: गैस सिलेंडर में यहाँ छपी होती है एक्सपायरी डेट! कैसे चेक करें तुरंत जानिए

कैसे और कहाँ कर सकते हैं शिकायत

यदि किसी थाने में आपकी शिकायत दर्ज नहीं हो रही हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप इसकी शिकायत उस थाने के बड़े अफसर एसपी या डीएसपी को लिखित में दे सकते हैं, जिसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ सकेगी। हालाँकि अगर इससे बात नहीं बनती तो आप मजिस्ट्रेट के पास धारा 156 (3) CrPC के तहत अपनी FIR रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस के ऑनलाइन शिकायत पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर या महिला आयोग या मानवाधिकर आयोग तक पहुँचने जैसे विकल्प का भी सहारा लिया जा सकता हैं।

यह भी देखें: बरसात में भी कूलर देगा AC जैसी ठंडक! बस टंकी में डालें ये जादुई ‘काले टुकड़े’

क्या पुलिस FIR दर्ज करने से मना कर सकती है

जैसा की हमने बताया की हर नागरिक के पास यह अधिकार है की पुलिस उनकी शिकायत सुनकर FIR दर्ज करें। इसके लिए पुलिस आपकी शिकायत लिखने से मना नहीं कर सकती यदि पुलिस FIR दर्ज करने से मना करती है तो आप बड़े एसपी या डीजीपी से इसकी शिकायत कर सकते हैं। इतना ही नहीं जो पुलिस अफसर आपकी शिकायत दर्ज करने से मना करता है तो आप उसकी शिकायत भी राज्य शिकायत प्राधिकरण, मानवाधिकार आयोग या कोर्ट में कर सकते हैं।

यह भी देखें: क्या ई-पासपोर्ट सभी के लिए जरूरी? मौजूदा पासपोर्ट धारकों के लिए क्या कहता है नया नियम

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें