
अगर आप एक एयरटेल यूजर है और आपको कालिंग या डेटा सर्विस में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। बता दें 18 अगस्त को देशभर में करोड़ों यूजर्स को कालिंग और डेटा सर्विस में समस्या झेलनी पड़ रही थी, जो कंपनी के नेटवर्क रिस्टोर होने के बाद दूर हो गई है। खासतौर पर राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में लोगों को अधिक मुश्किलें आ रही थी, लेकिन अब सर्विस ठीक होने के बाद भी कई एयरटेल यूजर्स कॉलिंग की समस्या से परेशान हैं।
ऐसे में यदि आप भी उनमें से हैं जिन्हें यह समस्या बार-बार आ रही है तो परेशान न हो, यहाँ हम आपको ऐसी टैक्स बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाएगा।
क्यों आ रही है कालिंग में समस्या
बता दें, 18 अगस्त की शाम 4 बजे से एयरटेल यूजर्स को कनेक्टिविटी की समस्याओं का सामना कर रहे थे, जिससे उन्हें पहले समझ नहीं आया की नेटवर्क इतने कम क्यों हैं। इसपर करीब 2500 यूजर्स ने अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई, जिससे अधिकतर यूजर्स नाराज भी दिखें। हालाँकि कंपनी ने जल्द ही सर्विस को पूरी तरह ठीक करने के बाद भी कुछ यूजर्स को यह समस्या बनी हुई है।
यह भी देखें: 100 रुपये लेकर इजराइल गए तो मिलेगा सिर्फ इतना! भारतीयों को झटका देने वाली रिपोर्ट
इस ट्रिक का करें इस्तेमाल
अगर कालिंग या डेटा सर्विस से जुडी समस्या लगातार हो रही है तो आप अपने फोन को एयरप्लेन मोड़ में ऑन कर दें, कुछ देर बार इस फीचर को ऑफ कर लें। अक्सर लोग एयरप्लेन मोड़ का यूज करना पसंद नहीं करते क्योंकि इससे नेटवर्क चले जाते हैं, लेकिन इसे यूज करने से आपके फोन के नेटवर्क रिफ्रेश हो जाते हैं, जिससे कालिंग इंटरनेट और एसएमएस में आ रही समस्याएं भी हट जाती है।
इसके अलावा आप चाहे तो अपना फोन स्विच ऑफ भी कर सकते हैं, ऐसा करने से भी नेटवर्क रिफ्रेश होते हैं और जहाँ पहले नेटवर्क बेहद ही कम आ रहे थे वहां अच्छे नेटवर्क आने लगते हैं।
यह भी देखें: BSNL का धमाकेदार प्लान, रोजाना ₹5 खर्च पर सालभर मिलेगा अनलिमिटेड फायदा
