
हाल ही में राहुल गांधी में आयोग लगाए थे कि वोटर लिस्ट को लेकर गड़बड़ी हो रही है, जिसकी जांच होनी चाहिए. जांच करने के बाद वोटर महिला रंजू देवी के दावे की सच्चाई सामने आई है, जिन्होंने राहुल गांधी से शिकायत की थी, कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. दोबारा जांच करने के बाद पता चला कि रंजू देवी और उनके परिवार का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटा है.
रंजू देवी जो की रोहतास की रहने वाली है, उन्होंने बताया कि उनके वार्ड सचिव ने उनसे कहा था कि उनका नाम लिस्ट में नहीं है और उन्हें राहुल गांधी से मिलकर इस बारे में बात करनी चाहिए. इसी वजह से उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
रंजू देवी का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद, राहुल गाँधी के सामने किया दावा झूठा!
— News18 Jharkhand (@News18Jharkhand) August 19, 2025
राहुल गाँधी के सामने वोटर लिस्ट से नाम कटने का दावा करने वाली रंजू देवी की सफाई
कहा, वार्ड सचिव ने नाम कटने की बात बोलने को कही थी…नाम ड्राफ्ट लिस्ट में मौजूद… pic.twitter.com/lQ4LlJb8N1
ड्राफ्ट लिस्ट में मौजूद है नाम
महिला रंजू देवी का कहना है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है, उन्होंने वह लिस्ट खुद देखी थी. लेकिन वार्ड सचिव के कहने पर ही मैनेराहुल गांधी से शिकायत की थी.
वायरल हो रही शिकायत की वीडियो
रंजू देवी ने राहुल गांधी से मिलने के बाद वोट काटने की शिकायत की थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. विपक्षी पार्टियों ने इसे ‘वोट की डकैती’ कहा. लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद पूरा मामला बदल गया है.
