Assam Rifles Bharti 2025: असम राइफल्स स्पोर्ट्स कोटा भर्ती, महिला-पुरुष दोनों कर सकते हैं अप्लाई की तारीख से लेकर सिलेक्शन तक पूरी डिटेल देखें

यदि आप खेलने के शौकीन है और साथ ही देश की सेवा करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. असम राइफल्स ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 69 पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती राइफलमैन और राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) के लिए निकली है. आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है और इसकी लास्ट डेट 15 सितंबर 2025 है.

By Pinki Negi

Assam Rifles Bharti 2025: असम राइफल्स स्पोर्ट्स कोटा भर्ती, महिला-पुरुष दोनों कर सकते हैं अप्लाई की तारीख से लेकर सिलेक्शन तक पूरी डिटेल देखें
Assam Rifles Bharti 2025

यदि आप खेलने के शौकीन है और साथ ही देश की सेवा करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. असम राइफल्स ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 69 पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती राइफलमैन और राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) के लिए निकली है. आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है और इसकी लास्ट डेट 15 सितंबर 2025 है. उम्मीदवार वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती के लिए योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना ज़रूरी है. इसके साथ उसने किसी भी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय या यूनिवर्सिटी लेवल की खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो. आवेदक की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन फीस और SC, ST और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. इसके अलावा चयन होने वाले उम्मीदवारों 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और अन्य भत्ते मिलेंगे, जो असम राइफल्स के कर्मचारियों के बराबर होंगे.

विभिन्न भर्ती के लिए पदों की संख्या

इस भर्ती में 69 पदों के लिए अलग-अलग वैकेंसी निकली है. इनमें सबसे ज़्यादा पद एथलेटिक्स (11), कराटे (10) और पेंचक सिलाट (10) के हैं. इनके अलावा, फुटबॉल (9), ताइक्वांडो (8), बॉक्सिंग (6), फेंसिंग (5), शूटिंग (4) और सेपकटकरॉ (2) के है. उम्मीदवारों का चयन उनके खेल प्रदर्शन, फिटनेस और मेडिकल जाँच के आधार पर होगा

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें