
Car Insurance Rules: अगर आप एक वाहन चालक हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। कई बार गाड़ी की चाबी भी गुम जाती है जिस कारण डुप्लीकेट चाबी बनवाने की नौबत आती है। लेकिन बता दें यह एक छोटी सी भूल एक बड़े काम को रोक सकती है। जी हाँ कार इंश्योरेंस क्लेम में रूकावट आ सकती है अगर आपकी कार चोरी हो गई तो। आइए जानते हैं कि डुप्लीकेट चाबी बनाने से इंश्योरेंस क्लेम खत्म हो जाता है।
यह भी देखें- अब टोल टैक्स से पूरी छूट! जानिए फ्री पास बनवाने का तरीका हर बार टोल पर पैसे नहीं देने पड़ेंगे!
छोटी गलती से भुगतना होगा बड़ा नुकसान!
जानकारी के लिए बता दें जब क्लेम की बात आती है तो इस मामले में बीमा कंपनियां बहुत ध्यान देती हैं। इस बात की अच्छे से जाँच की जाती है कि गाड़ी सुरक्षा में मालिक से कोई गलती तो नहीं हुई है। यदि साबित हो जाता है कि चोरी डुप्लीकेट चाबी से हुई है, तो इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा इसकी इंवेस्टिगेशन बहुत ही निगरानी के साथ किया जाता है।
यदि चाबी खो जाने पर आप किसी अनाधिकृत लोकल शॉप से डुप्लीकेट चाबी बनाई है तो आपके क्लेम को उस टाइम कैंसिल कर दिया जाएगा। यदि चाबी को किसी अधिकृत सर्विस सेंटर अथवा डीलर से बनवाया गया है और अपने सभी नियमों का पालन किया है तो आपको क्लेम जरूर मिलेगा।
यह भी देखें- जनधन खाते बंद कर रही सरकार? खबर हुई वायरल! सरकार ने दिया यह जवाब
इन तीन तरीकों से करें क्लेम को सुरक्षित
अगर आपकी चाबी खो गई है तो उसी टाइम आपको नीचे बताए गए तीन कामों को पूरा करना है। आप इससे अपना क्लेम सुरक्षित कर सकते हैं।
- FIR दर्ज करें- अगर आपके साथ ऐसी घटना घट जाती है तो तुरंत आपको पुलिस थाने जाना है और रिपोर्ट दर्ज करानी है। यह एक क़ानूनी प्रूफ हो जाता है कि आपने घटना की जानकारी थाने में लिखवा ली है।
- बीमा कंपनी को करें सूचित- इसके बाद आपको यह जानकारी बीमा कंपनी को देनी है। इससे वे आपके रिकॉर्ड में बदलाव करेंगे और आप आगे आने वाली परेशानी से बच पाएंगे।
- सभी रिकॉर्ड सुरक्षित करें- अपने जो डुप्लीकेट चाबी बनवाई है उसका बिल, दुकान का नाम एवं अन्य सभी जानकारी को सुरक्षित कर लेना है। ये क्लेम के समय प्रूफ के काम आने वाले हैं।
यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हुए यह काम पुरे करते हैं तो आप इस समस्या से बच सकते है। आप सुनिश्चित कर पाएंगे कि आपकी कार सुरक्षा में कोई भी कमी नहीं थी और आपको क्लेम आसानी से मिल जाएगा।