
शेयर मार्केट में निवेश करना एक जोखिम भरा काम है लेकिन आपको पता है यही जोखिम लेकर लोग मालामाल हो गए हैं। जी हाँ शेयर बाजार में नवरत्न कम्पनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है। आप इस बात को सुनकर विश्वास नहीं करेंगे कि यदि आपने पांच साल पहले इसके शेयर में 1 लाख रूपए इन्वेस्ट किए होते तो आज आपको 14 लाख रूपए से ज्यादा का मुनाफा होना था।
यह भी देखें- वारी एनर्जीज के शेयरों में गिरावट क्यों? जानिए इस रिन्यूएबल कंपनी के स्टॉक पर क्या है दबाव
शेयर बना निवेशकों को पसंद
कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ वर्षों में शानदार रिटर्न देकर अपने निवेशकों को खूब मालामाल कर दिया है। अब यह शेयर निवेशकों का पसंदीदा शेयर बन चुका है। आज यह शेयर 324 रूपए के पार पहुंच चुका है। एक साल में शेयर का हाई लेवल 619.40 रूपए तथा लो लेवल 295.25 रूपए रहा है। पांच साल के भीतर शेयर में 1363% का भारी उछाल दर्ज किया गया है।
वहीं पिछले चार साल में 993% और तीन साल में 947% की शानदार वृद्धि हुई है। वर्ष 2020 के अगस्त महीने में जिन निवेशकों ने 1 लाख के शेयर ख़रीदे थे उन्हें आज 14.63 लाख रूपए की राशि मिलनी थी।
यह भी देखें- SIM बंद होने का मैसेज आया? तो हो जाएं अलर्ट! सरकार ने दी बड़ी चेतावनी
IPO के बाद शेयर का प्रदर्शन
जानकारी के लिए बता दें रेल विकास निगम लिमिटेड का आईपीओ वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था जिसमें प्रति शेयर की कीमत 19 रूपए थी। जिस दिन इसकी लिस्टिंग हुई उस दिन भी यही कीमत थी। इस वजह से निवेशकों को लाभ नहीं मिल पाया। इस आईपीओ में टोटल 1.82 गुना तक का सब्सक्रिप्शन हुआ था हालाँकि 2.92 सब्सक्रिप्शन रेटेल्स इन्वेस्टर्स द्वारा किया गया था। लॉन्ग टर्म में निवेश करने वाले निवेशकों ने बम्पर रिटर्न प्राप्त किया है।
