UPI पर अब दोस्तों से नहीं मांग पाएंगे पैसा, जानें NPCI का बड़ा फैसला

अगर आप UPI में अपने दोस्त से पैसे मांगे जा रहें हैं तो सावधान हो जाएं! NPCI ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत कुछ यूजर्स को परेशानी आने वाली है। UPI पेमेंट की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

By Pinki Negi

UPI पर अब दोस्तों से नहीं मांग पाएंगे पैसा, जानें NPCI का बड़ा फैसला

हाल ही में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI के नियमों में बड़ा बदलाव किया है जो सभी UPI यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। 1 अक्टूबर 2025 से नया नियम सभी बैंकों एवं गूगल पे, फ़ोन पे, पेटीएम जैसे एप्स पर लागू होने वाला है जिसके तहत कलेक्ट रिक्वेस्ट का फीचर बंद होने वाला है। तो चलिए इस बदलाव से आम लोगों पर क्या असर पड़ेगा उसकी जानकारी इस लेख में जानते हैं।

यह भी देखें- बंद होने वाला है WhatsApp? यूजर्स के लिए आई बड़ी खबर, जानें पूरा मामला!

कलेक्ट रिक्वेस्ट का फीचर क्या है?

UPI में किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे मांगने के लिए कलेक्ट रिक्वेस्ट का फीचर दिया हुआ है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्त को पेमेंट रिक्वेस्ट भेज सकते थे और वह व्यक्ति यह रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के लिए अपना UPI पिन डालेगा तो पैसे उसके अकाउंट से आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे। यह सिस्टम अब बंद हो जाएगा।

फ्रॉड से बचने के लिए लिया गया फैसला

UPI का यह फीचर अपनों से अथवा दोस्तों से पैसे उधार लेने का अच्छा विकल्प था लेकिन फ़्रॉडर इसका इस्तेमाल गलत काम के लिए रहे थे। धोकेबाज लोगों से पैसे एठने के लिए उन्हें रिक्वेस्ट भेजते थे। कई लोग तो इसे देखकर सतर्क हो जाते थे लेकिन कई लोग गलती से इनकी रिक्वेट को स्वीकार कर लेते हैं और ठगी का शिकार बन जाते हैं।

इसी समस्या को देखकर बीच में एनपीसीआई ने रिक्वेस्ट लिमिटे को केवल 2 हजार रूपए ही तय किया था लेकिन फिर भी धोखाधड़ी के मामले अधिक बढ़ रहे थे। अब इस समस्या को खत्म करने के लिए इस फीचर को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी देखें- सैकड़ों लड़कियां बैठी हैं कुंवारी, शादी के नाम से ही भाग खड़े होते हैं लड़की, ये गांव, हैरान कर देगी शादी नहीं .. Unmarried Girls Village

क्या UPI पूरी तरह बंद हो जाएगा?

जी नहीं UPI पूरी तरह बंद नहीं होगा बल्कि इसके एक फीचर को बंद किया जा रहा है। लेकिन UPI की अन्य सभी सुविधाएं और फीचर पहले की तरह रहेंगे।

आप पहले की तरह QR कोड को स्कैन करके पैसे भेज सकते हैं। आप ऑनलाइन वेबसाइट अथवा दुकान में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसका सीधा अर्थ है कि आप यूपीआई से कहीं भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं मांग नहीं पाएंगे। यह फैसला सभी यूजर्स की सुरक्षा के लिए गया लिया है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें