पेट्रोल पंप पर बड़ा खेल! 0 दिखाकर कैसे लगाते हैं चूना, जानें बचने का तरीका

आजकल जंप ट्रिक तकनीक का इस्तेमाल करके कई पेट्रोल पंप वाले लोगों की जेब खाली कर रहें हैं। मीटर को शून्य से दिखाकर अचानक ही रीडिंग बढ़ाते हैं जिससे ग्राहक को ऐसे लगता है कि उसके वाहन में सही मात्रा में ईंधन भरा जा रहा है।

By Pinki Negi

पेट्रोल पंप पर बड़ा खेल! 0 दिखाकर कैसे लगाते हैं चूना, जानें बचने का तरीका

क्या आपको मालूम है पेट्रोल पंप आपको सही ईंधन मिल रहा है? आजकल पेट्रोल पंप पर लोग खूब ठगी का शिकार बन रहे हैं क्योंकि वे अक्सर इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि पेट्रोल कर्मचारी उनके सामने ही उन्हें बेवकूफ बनाते हैं। जी हाँ जंप ट्रिक का इस्तेमाल करके ग्राहकों को कम पेट्रोल दिया जाता है और पैसे उनसे पूरे ही लिए जाते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे लोगों के साथ ठगी होती है और इससे बचने के क्या उपाय हैं।

जंप ट्रिक क्या होता है?

यदि आप पेट्रोल कर्मचारी को ईंधन भरवाने के लिए 1000 रूपए देते हैं लेकिन वह आपके वाहन में इस कीमत का पेट्रोल ही नहीं भरता है यानी पेट्रोल की मात्रा कम होती है तो यह जंप ट्रिक होती है। इस ट्रिक में पेट्रोल भरने की मशीन में गड़बड़ी की जाती है और ग्राहक को गुमराह किया जाता है कि उसकी गाड़ी में पूरा ही पेट्रोल भरा जा रहा है।

ये ट्रिक कैसे करेगी काम?

जब भी किसी वाहन में पेट्रोल डलवाते हैं तो उसका मीटर 0 में सेट रहता है। जैसे ही पेट्रोल भरना शुरू होता है मशीन का मीटर रीडिंग धीरे धीरे बढ़ती रहती है। लेकिन अचानक से मीटर 0 से 10, 20 अथवा उससे अधिक की रीडिंग दिखाता है तो इससे ग्राहक भ्र्म में पड़ जाता है कि ये क्या हुआ, यह जंप ट्रिक होती है जिसमें ऐसा लगता है कि पेट्रोल सही भर रहा है लेकिन पेट्रोल कम मात्रा में गाड़ी में डलता है।

यदि मीटर रीडिंग 0 से सीधे 4-5 रुपए से अधिक बढ़ती है तो इसमें कुछ गड़बड़ी की हुई है। आपको समझ जाना है कि आपके साथ धोखाधड़ी हो रही है।

धोखाधड़ी से क्या है बचने के उपाय?

हम यहाँ पर आपको फ्रॉड से बचने के कुछ आसान तरके बता रहें हैं जिन्हे आपको ध्यान से पढ़ना होगा।

  • मीटर पर रखे निगरानी- जब आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने जाते हैं तो आपको मीटर पर ध्यान देना है कि वह कैसे आगे बढ़ता है।
  • जीरो रीडिंग करें चेक- पेट्रोल भरवाने से पहले आपको मीटर की रीडिंग देखनी है जिसमें पहले से 0 सेट हुआ हो।
  • बेझिझक सवाल पूछे- यदि पेट्रोल भरते समय आपको मीटर में कुछ गड़बड़ी लग रही है तो उसी समय मीटर कर्मचारी से उसके बारे में सवाल करें।

अगर आप इन बातों का ध्यान अच्छे से रखते हैं तो आपके साथ कोई भी ठगी नहीं कर पाएगा। और आपकी जेब से फालतू के पैसे नहीं जाएंगे।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें