Public Holiday Alert: 14 से 17 अगस्त तक लगातार 4 दिन की छुट्टियां, अभी बना लें प्लान

इस बार अगस्त में छुट्टियों की बहार है! 14 से 17 अगस्त तक लगातार 4 दिन की छुट्टियों का मौका मिल रहा है। क्या आपने इस लंबे वीकेंड का फायदा उठाने का सोचा है? कहाँ घूमने जाएं, क्या करें और इन छुट्टियों का पूरा मजा कैसे लें? जानिए...

By Pinki Negi

Public Holiday Alert: 14 से 17 अगस्त तक लगातार 4 दिन की छुट्टियां, अभी बना लें प्लान
Public Holiday Alert

जो बच्चे अगस्त महीने में छुट्टियों का इंतजार कर रहे है, उनके लिए अच्छी खबर है. इस महीने लगातार चार दिन की छुट्टी पड़ रही है. यदि आप अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे है तो यह अच्छा समय है.

14 से 17 अगस्त तक लगातार 4 दिन की छुट्टी

इस महीने लगातार 4 चार दिन की छुट्टी है. 14 अगस्त को बलराम जयंती (Balram Jayanti) है, इसके अगले दिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय अवकाश है. वहीं 16 अगस्त को जन्माष्टमी है और इसके अगले दिन 17 अगस्त को रविवार होने के कारण सरकारी छुट्टी है. इस तरह 14 से 17 अगस्त तक लगातार छुट्टी होने के वजह से 4 दिनों का लंबा ब्रेक मिल रहा है.

अगस्त महीने की अन्य छुट्टियां

अगस्त महीने में कई छुट्टियां मिल रही है. इस महीने में 5 रविवार है. इसके अलावा 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी और हरितालिका तीज त्योहार है. इस महीने 9 अगस्त को रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी और 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की छुट्टी रहेगी.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें