CBSE 10th Supplementary Result 2025: CBSE 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट कब तक होगा जारी, जानें

CBSE 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा देने वालों के लिए बड़ी खबर! रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है जानिए कहां और कैसे मिलेगा रिजल्ट, पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

By GyanOK

जिन छात्रों ने इस साल CBSE की 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा (CBSE 10th Supplementary Result) दी थी, उनका इंतजार अब बस खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है.

छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.

CBSE 10th Supplementary Result 2025: CBSE 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट कब तक होगा जारी, जानें

कब तक आएगा CBSE 10th Supplementary Result?

सीबीएसई ने 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई 2025 को आयोजित की थी. अब रिजल्ट को लेकर छात्रों में बेचैनी बढ़ गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट अगस्त के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है. हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई पक्की तारीख नहीं बताई गई है। जैसे ही रिजल्ट आता है, डायरेक्ट लिंक यहीं भी उपलब्ध करा दी जाएगी.

पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

इस परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है। अगर आप ये अंक हासिल कर लेते हैं, तो समझिए आप पास!

How to download CBSE Result 2025

  1. सप्लीमेंट्री रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
  2. होमपेज पर “CBSE 10th Supplementary Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  3. एक नया पेज खुलेगा, इसमें अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
  4. “Submit” पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  5. रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट भी ले सकते हैं

इस साल कैसा रहा 10वीं का रिजल्ट?

2025 में सीबीएसई 10वीं की मुख्य परीक्षा में 23.85 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 22.21 लाख से ज्यादा छात्र पास हुए थे। इस साल का कुल पास प्रतिशत रहा 93.66%, जो कि काफी अच्छा माना जा रहा है.

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें