
मिडिल क्लास फैमिली अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी और अन्य खर्चों के लिए पैसा सेव करते है. यदि आप अपने बच्चों को बेहतर जीवन देना चाहते है तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. इस प्लान में आपको हर दिन 150 रुपए जमा करने होते है और कुछ समय के बाद आपका 19 लाख रुपए का फंड बन जायेगा. यह एक नॉन-लिंक्ड और पार्टिसिपेटिंग योजना है, यानी कि यह शेयर मार्केट से जुड़ा नहीं होता है. आप इस योजना में 0 से लेकर 12 साल के बच्चों के लिए निवेश कर सकते है.
ऐसे बनेगा 19 लाख रुपए का फंड
अगर आप अपने बच्चे के जन्म से इस योजना में निवेश करना शुरू करते है और हर दिन लगभग 150 रुपए निवेश करते हैं तो उस हिसाब से आप हर महीने 4500 रुपए जमा कर सकेंगे. एक साल में यह राशि लगभग 55,000 रुपए हो जायेगी. जब आपका बच्चा 25 साल का होगा, तब तक यह धनराशि 14 लाख रुपए हो चुकी होगी. इसमें बोनस और ब्याज को जोड़ने के बाद आपको मैच्योरिटी पर 19 लाख रुपए मिल सकते हैं. इन पैसों को आप बच्चों की उच्च शिक्षा और शादी के लिए खर्च कर सकते हैं.
प्रीमियम भरने की सुविधा
LIC की न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान में प्रीमियम भरना बहुत आसान है. इसमें आप सुविधा और कमाई के हिसाब से मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना जैसे किसी भी विकल्प में प्रीमियम भर सकते हैं.
प्लान में मिलेगा मनी बैक का फायदा
इस पॉलिसी में ग्राहक समय अवधि से पहले जमा की गई राशि का कुछ हिस्सा ले सकते है. जब बच्चा 18, 20, 22 और 25 साल का हो जाता है, तो उसे निवेश की गई राशि का कुछ हिस्सा दिया जाता है. 18, 20 और 22 साल की उम्र होने पर ग्राहक को बीमा राशि का 20-20% हिस्सा मिलता है. इसके साथ ही जब बच्चा 25 साल का होता है, तो उसे बची हुई 40% राशि के साथ बोनस भी दिया जाता है.
निवेश करने की सीमा कितनी है ?
इस स्कीम में आप कम से कम 1 लाख रुपए का बीमा ले सकते है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. आप अपनी सुविधा और वित्तीय क्षमता के हिसाब से जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी की मैच्योरिटी 25 साल की होती है.