
भारत सरकार ने पेंशनभोगियों को सुविधा देने के लिए पेंशन सिस्टम में कुछ बदलाव किए हैं, ऐसे में यदि आप एक पारिवारिक पेंशनधारक हैं या 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर हैं तो यह खबर आपके लिए बड़ी काम की साबित हो सकती है। केंद्र सरकार की और से ऐसे विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जो ना केवल आपकी पुरानी शिकायतों को हल करेगा, बल्कि उन्हे पेंशन प्राप्त करने में होने वाली दिक्कतों से भी राहत मिल सकेगी।
यह भी देखें: 8th Pay Commission Update: पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले! फिटमेंट फैक्टर से ₹1,12,500 तक बढ़ेगी पेंशन
क्या है यह विशेष अभियान
बता दें, 1 जुलाई से विशेष अभियान 2.0 शुरू हो गया है, जो पूरे जुलाई महीने तक चलेगा, इस अभियान के तहत सरकार पेंशनर्स की पुरानी लंबित शिकायतों का निपटारा करेगी। जिससे उन्हे पेंशन मिलने में हो रही समस्या का निपटारा हो सकेगा। बता दें अभी तक पेंशन को लेकर अभियान 2.0 के तहत कुल 2,210 चिन्हित शिकायतें हैं जिसमें से पहले हफ्ते में 1,451 शिकायतों का निपटान किया गया है और अब केवल 759 शिकायतें बाकी रह गई है।
यह भी देखें: EPS पेंशन सर्टिफिकेट क्यों है जरुरी, पेंशन लेने में होगी परेशानी EPF Pension Certificate
अभियान की होगी सख्त निगरानी
पेंशन संबंधी समस्याओं के लिए शुरू अभियान 2.0 की शुरुआत केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा 2 जुलाई, 2025 को की गई थी। इससे जहां पहले पेंशन से जुड़ी समस्याओं के लिए पेंशनभोगियों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिसमें अधिकतर शिकायतें अति वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन, पारिवारिक पेंशन और लंबे समय से रुकी भुगतान प्रक्रिया से जुड़े हुए थे। इन समस्याओं को अब इस अभियान के तहत निपटाया जाएगा।
इसके लिए पेंशनर्स अपनी शिकायतों को संबंधित विभाग या बैंक के इस महीने में संपर्क करना होगा और उन्हे यह भी सुनिश्चित करना होगा की उनकी जानकारी और दस्तावेज अपडेट रहें। जिसके लिए सरकार इस पूरे अभियान की सख्ती से निगरानी भी कर रही है जिससे कोई भी मामला बाकी ना रह जाए।
यह भी देखें: New Pension Rules: PSU कर्मचारियों से छीनी जा सकती है पेंशन! नियमों में बड़ा बदलाव