
अगर आप यूट्यूब पर कंटेंट क्रीएटर हैं और उससे आपकी कमाई भी होती है, तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है। विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब अब दोहराए गए कंटेंट पर सख्ती कर रहा है। बता दें एक नई नीति 15 जुलाई, 2025 से कंटेन्ट क्रीएटर्स के लिए लागू हो रही है, यानी अगर आप कॉपी कंटेंट या विडियो बार-बार अपलोड करते हैं तो उसपर कोई आपको रेवेन्यू नहीं मिलेगा।
यूट्यूब की इस नई नीति का मुख्य उद्देश्य उन कंटेंट को हटाना है, जो बड़े पैमाने पर बार-बार यूज किए गए हैं, ऐसे विडीयोज में क्रीएटर्स को कोई पैसा नहीं मिलेगा।
यह भी देखें: YouTube 3 Strike Rule: क्या होता है यूट्यूब का स्ट्राइक सिस्टम? जानिए स्ट्राइक मिलने पर क्या करें
यूट्यूब ने किया दिशानिर्देश जारी
यूट्यूब का संसोधित दिशानिर्देश आधिकारिक सपोर्ट पेज पर विज्ञापित किया गया है, जिसमें यह जानकारी स्पष्ट रूप से कही गई है की केवल प्रामाणिक कंटेंट और मूल कंटेंट को ही प्रोमोट कर मोनेटाइज किया जाएगा। इस कदम से असली क्रीएटर्स को प्रोमोट कर आगे बढ़ाना है। वहीं ऐसे चैनल जो कम गुणवत्ता, क्लिकबेट और दोहराए गए वीडियो अपलोड कर प्लेटफॉर्म का गलत उपयोग कर रहे हैं, उनकी संख्या को कं करना है।
15 जुलाई से ये कंटेंट होगा मोनेटाइज
इस नए नियम के तहत केवल वही कंटेंट मोनेटाइज होंगे जो ओरिजिनल कंटेंट बना रहे हैं, जैसे शिक्षा के वीडियो, मनोरंजन वाले वीडियो और वास्तविक दृशय और आवाज जो काही से कॉपी नहीं की गई हो। वहीं यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए आवेदन हेतु क्रीएटर्स को न्यूनतम योग्यता स्टैंडर्ड जैसे 1000 सब्सक्राइबर्स, पिछले 12 महीनों में 4,000 वाच आवर्स, पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन वैध सार्वजनिक शॉर्ट्स व्यूज को पूरा करना होगा।
यह भी देखें: अब बिना नंबर सेव किए करें WhatsApp कॉल! ये सीक्रेट ट्रिक 90% यूज़र्स नहीं जानते!
इन चैनलों की अब नहीं होगी कमाई
यूट्यूब पर निम्नलिखित चैनलों जो अब तक कमाई कर रहे थे वह अब कमाई या मोनेटाइज नही हो सकेंगे।
- कंटेंट को कॉपी या दोबारा उपयोग करना
- मौजूदा कंटेंट को आलसी तरीके से अपलोड करना
बता दें, अब 15 जुलाई से चैनल रचनात्मक, हाई-क्वालिटी इकोसिस्टम के निर्माण पर ध्यान देगा। जिससे वास्तविक कंटेन्ट क्रीएटर्स को प्रोत्साहन मिलेगा और ऐसे चैनल जो केवल कॉपी कंटेंट को अपलोड करके कमाई के लिए इसका गलत इस्तेमाल करते हैं उन्हे प्लेटफॉर्म से फ़िल्टर किया जाएगा।
यह भी देखें: WhatsApp का झटका! अब हर मैसेज के लिए देनी पड़ेगी कीमत, इन यूजर्स को करना होगा भुगतान