
यदि आप शिक्षक बनना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने के लिए आप उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त 2025 है.
महत्वपूर्ण तारीख
रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की डेट | 10 जुलाई 2025 |
आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट | 5 अगस्त 2025 |
एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 7 अगस्त 2025 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की डेट्स | 9 से 12 अगस्त 2025 |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | 27 सितंबर 2025 |
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार को पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज में न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके, पूछी गई सभी जानकारी को भरकर अपना पंजीकरण कर लें.
- इसके बाद Login पेज में जाकर यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके अपना आवेदन फॉर्म भर लें.
- अंत में आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर लें.
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में आवेदन करने हेतु सभी वर्गों के लिए अलग -अलग शुल्क निर्धारित किया गया है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए ( सिर्फ एक परीक्षा के लिए) और अगर आप दोनों परीक्षा के लिए आवेदन करते है तो 1000 रुपए लगेगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग (निःशक्तजन) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक परीक्षा का शुल्क 300 रुपए और दोनों परीक्षा के लिए 500 रुपए लगेंगे.