रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वालों के लिए खुशखबरी! अब हर यूनिट पर मिलेगा 2 रुपये, कैसे मिलेगा फायदा देखें

अगर आप अपने घर में नया सोलर प्लांट लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह अपडेट आपके लिए जरूरी है. उत्तराखंड सरकार अब नए सोलर प्लांट लगाने वाले मालिकों से अतिरिक्त बिजली कम दाम पर खरीदेगी. लेकिन जिन लोगों के घर में पहले से सोलर प्लांट हैं, उन्हे पुरानी दरों पर ही बिजली बेचने की सुविधा मिलती रहेगी.

By Pinki Negi

रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वालों के लिए खुशखबरी! अब हर यूनिट पर मिलेगा 2 रुपये, कैसे मिलेगा फायदा देखें
रूफटॉप सोलर प्लांट

अगर आप अपने घर में नया सोलर प्लांट लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह अपडेट आपके लिए जरूरी है. उत्तराखंड सरकार अब नए सोलर प्लांट लगाने वाले मालिकों से अतिरिक्त बिजली कम दाम पर खरीदेगी. लेकिन जिन लोगों के घर में पहले से सोलर प्लांट हैं, उन्हे पुरानी दरों पर ही बिजली बेचने की सुविधा मिलती रहेगी.

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए सोलर ऊर्जा के लिए नए टैरिफ को लगभग फाइनल कर लिया है. आयोग के ड्राफ्ट के अनुसार, रूफटॉप सोलर प्लांट से दो रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदने को मंज़ूरी दी गई है.

इस दिन के बाद लागू होगा नया टैरिफ

12 जून को नियामक आयोग ने सोलर ऊर्जा टैरिफ का नया ड्राफ्ट जारी किया, जिस पर 4 जुलाई तक लोगों से एडवाइज मांगी गई थी, 12 लोगों ने सुझाव दिए. ज्यादातर लोगों ने पूछा कि क्या ये नए टैरिफ पुराने सोलर प्लांट मालिकों पर भी लागू होंगे. इसके बाद आयोग ने कहा कि नया टैरिफ केवल 1 अप्रैल 2025 के बाद लगने वाले सोलर प्लांटों पर लागू होगा, जबकि इससे पहले लगे प्लांट्स पर पुरानी दरें ही जारी रहेंगी. अब आयोग जल्द ही इस टैरिफ को फाइनल रूप देकर जारी कर देगा.

तीन श्रेणियों में किया गया संशोधन

सोलर पीवी प्लांट को लगाने का लगभग खर्चा 280.64 लाख रुपए प्रति मेगावाट तय किया गया है. इसमें सोलर पैनल 83.81 लाख रुपए, जमीन 40 लाख और सिविल व बिजली से जुड़े काम 156.84 लाख रुपए के होंगे. इन संयंत्रों से उत्पन होने वाली बिजली का रेट 4.29 प्रति यूनिट रखा गया है.

सोलर थर्मल प्लांट के लिए बिजली की दर 12.48 प्रति यूनिट (सकल) और 11.95 रुपए प्रति यूनिट तय की गई है. घरों या छोटे संस्थानों में लगने वाले ग्रिड से जुड़े रूफटॉप और छोटे सौर संयंत्रों के लिए आयोग ने 2 रुपए प्रति यूनिक टैरिफ किया है. यह दर सब्सिडी पर निर्भर नहीं करेंगी.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें