Bijli Bill: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अगले महीने सस्ता आएगा बिजली बिल

यदि आप उत्तराखंड में रहते है तो आपके लिए खुशखबरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) के तहत बिजली के दामों में 81 पैसे प्रति यूनिट की कमी की है.

By Pinki Negi

Bijli Bill: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अगले महीने सस्ता आएगा बिजली बिल
Bijli Bill

यदि आप उत्तराखंड में रहते है तो आपके लिए खुशखबरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) के तहत बिजली के दामों में 81 पैसे प्रति यूनिट की कमी की है.

कमी की मुख्य वजह है कि UPCL बाजार से हर महीने जिस दर पर बिजली खरीदती है, उसी के हिसाब से ग्राहकों से पैसा लेता है. इसी बदलाव के कारण अगले महीने का बिजली का बिल कम आएगा, जिससे कई ग्राहकों को फायदा मिलेगा. UPCL के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि इस बार लगभग 112 करोड़ रुपए ग्राहकों को वापिस किए जायेंगे.

अलग महीने कम आएगा बिल

अब से आपके बिजली बिल में हर यूनिक पर 81 पैसे की छूट मिलेगी. मई महीने में बिजली खरीदने में जितना खर्च होने का अनुमान था, उससे 112 करोड़ रुपये कम खर्च हुई है. इस बचत का फायदा अब जुलाई के बिजली बिल में दिया जाएगा.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें